बुलंदशहर (उप्र), 20 जनवरी (भाषा) बुलंदशहर में एक कार द्वारा कुत्ते के पिल्ले को कुचलने का वीडियो सोशल मीडिया पर प्रसारित होने के बाद कोतवाली देहात पुलिस ने इस मामले में पशु क्रूरता निवारण अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज की है। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।
पुलिस के अनुसार, कुत्ते के बच्चे पर कार चढ़ाने से उसकी मौत हो गयी। इसका वीडियो वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर आक्रोश फैल गया और लोगों ने कार चालक के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की।
इसके बाद पुलिस ने सोमवार को आरोपी को हिरासत में ले लिया। सहायक पुलिस अधीक्षक (एएसपी) ऋजुल ने बताया कि बुलंदशहर में इस घटना का वीडियो वायरल हुआ है जिसमें एक कार चालक कथित तौर पर जानबूझकर पिल्ले को कुचलता दिख रहा है।
उन्होंने कहा कि घटना का तुरंत संज्ञान लेते हुए आरोपी को हिरासत में ले लिया गया।
एएसपी ने बताया कि जांच के दौरान पता चला कि आरोपी 70 वर्षीय सेवानिवृत्त पुलिस अधिकारी है, जो 2015 में सेवानिवृत्त हुआ था।
एएसपी ने कहा कि इस मामले में पशु क्रूरता निवारण अधिनियम के तहत कोतवाली देहात में प्राथमिकी दर्ज की गई है और आगे की कानूनी कार्रवाई के लिए साक्ष्य एकत्र किए जा रहे हैं।
भाषा सं आनन्द संतोष
संतोष