सपा विधायक के घर में आत्महत्या करने वाली किशोरी के मामले में युवक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज

सपा विधायक के घर में आत्महत्या करने वाली किशोरी के मामले में युवक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज

  •  
  • Publish Date - October 14, 2024 / 08:14 PM IST,
    Updated On - October 14, 2024 / 08:14 PM IST

भदोही, 14 अक्टूबर (भाषा) समाजवादी पार्टी (सपा) के स्थानीय विधायक जाहिद बेग के घर में 17 वर्षीय किशोरी को कथित तौर पर आत्महत्या के लिए उकसाने के मामले में भदोही की एक अदालत के आदेश पर पुलिस ने एक युवक के खिलाफ सोमवार को प्राथमिकी दर्ज की।

विधायक के घर में घरेलू सहायिका के तौर पर काम करने वाली किशोरी मलिकाना मोहल्ले स्थित उनके घर के ऊपरी हिस्से के उस कमरे में नौ सितंबर को पंखे से लटकी मिली थी, जहां वह रहती थी।

नगर कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) अश्विनी कुमार त्रिपाठी ने बताया कि कांशीराम हाउसिंग सोसायटी निवासी अभिषेक सरोज के खिलाफ अदालत के आदेश पर आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में प्राथमिकी दर्ज की गई है। उन्होंने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।

इससे पहले, पुलिस ने इसी मामले में विधायक बेग, उनकी पत्नी सीमा बेग और बेटे जाईम बेग के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने, श्रम कानून के उल्लंघन और बाल तस्करी के आरोप में मामला दर्ज किया था।

जाहिद प्रयागराज जिले के नैनी जिला कारागार में बंद हैं, जबकि जाईम वाराणसी की जिला जेल में कैद है। वहीं, सीमा बेग अभी फरार हैं।

इस मामले में पीड़िता की मां नूरजहां ने सोमवार को मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट सबीहा खातून की अदालत में अभिषेक सरोज नामक व्यक्ति के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराने के लिए गुहार लगाई।

नूरजहां ने आरोप लगाया कि अभिषेक सरोज ने उसकी बेटी के साथ शारीरिक संबंध बनाए और उसका अश्लील वीडियो बनाकर उसे वायरल करने की धमकी दी, जिसके चलते उसने आत्महत्या कर ली।

नूरजहां के मुताबिक, उसकी याचिका पर सुनवाई करते हुए मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट ने इस संबंध में भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 108 (आत्महत्या के लिए उकसाना) के तहत प्राथमिकी दर्ज करने का आदेश दिया।

उसने बताया कि अदालत के आदेश पर नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है।

भाषा

सं आनन्द पारुल

पारुल