हिंदू कार्यकर्ताओं पर हमले को लेकर सौ से अधिक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज

हिंदू कार्यकर्ताओं पर हमले को लेकर सौ से अधिक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज

  •  
  • Publish Date - December 29, 2024 / 05:46 PM IST,
    Updated On - December 29, 2024 / 05:46 PM IST

मुजफ्फरनगर (उप्र), 29 दिसंबर (भाषा) उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले के चरथावल थाने की पुलिस ने एक गांव में स्थित गौशाला की ‘‘खराब हालत’’ को लेकर विरोध प्रदर्शन कर रहे हिंदू कार्यकर्ताओं पर कथित तौर पर हमला करने को लेकर बधाई कला के ग्राम प्रधान समेत सौ से अधिक व्यक्तियों के खिलाफ एक प्राथमिकी दर्ज की है। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी।

चरथावल थाने के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) जसवीर सिंह ने पत्रकारों को बताया, ‘‘पुलिस ने शिकायत के आधार पर बधाई कला के ग्राम प्रधान धर्मेंद्र समेत 100 से अधिक लोगों के खिलाफ एक मामला दर्ज किया है।’’

उन्होंने बताया कि भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की प्रासंगिक धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है।

एसएचओ ने बताया कि पशु क्रूरता निवारण अधिनियम और एससी-एसटी (अत्याचार निवारण) अधिनियम के प्रावधानों के तहत भी आरोप लगाए गए हैं।

उन्होंने बताया कि बजरंग दल के नेता पंकज दीप द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत के अनुसार, हिंदू कार्यकर्ताओं के एक समूह ने 24 दिसंबर को गायों की कथित उपेक्षा और खराब स्थिति का विरोध करने के लिए गौशाला का दौरा किया था।

उन्होंने बताया कि शिकायत में आरोप लगाया गया है कि ग्राम प्रधान धर्मेंद्र के नेतृत्व में 100 से अधिक लोगों ने कार्यकर्ताओं पर हमला किया और घटना के दौरान उन्हें घायल कर दिया। एसएचओ ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है।

भाषा सं आनन्द अमित

अमित