उप्र : फिरोजाबाद में फर्जी अंकपत्र जारी करने के आरोप में कुलाधिपति के खिलाफ मामला दर्ज

उप्र : फिरोजाबाद में फर्जी अंकपत्र जारी करने के आरोप में कुलाधिपति के खिलाफ मामला दर्ज

  •  
  • Publish Date - March 19, 2025 / 06:27 PM IST,
    Updated On - March 19, 2025 / 06:27 PM IST

फिरोजाबाद, 19 मार्च (भाषा) उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद में फर्जी अंकपत्र जारी करने के आरोप में एक निजी विश्वविद्यालय के कुलाधिपति, कुलसचिव और तीन अन्य लोगों के खिलाफ शिकोहाबाद थाने में मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने यह जानकारी दी।

अधिकारियों ने बुधवार को बताया कि एक छात्र की शिकायत पर यह कार्रवाई की गई है।

अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) अखिलेश भदौरिया ने बुधवार को बताया कि मंगलवार शाम को जनपद बुलंदशहर के क्षेत्र डिबाई निवासी दीपांशु गिरी ने थाना शिकोहाबाद में एक लिखित तहरीर दी, जिसमें उन्होंने आरोप लगाया है कि उन्होंने व उनके अन्य पांच साथियों ने थाना शिकोहाबाद के क्षेत्र जेएस विश्वविद्यालय से बीएससी-कृषि की कई सेमेस्टर की परीक्षाएं उत्तीर्ण की थी।

जब उन परीक्षाओं की अंक तालिकाओं के फर्जी होने की चर्चाओं के बीच मंगलवार वह अपने साथी छात्रों के साथ विश्वविद्यालय पहुंचे तो वहां उन्हें मुख्य द्वार से अंदर जाने से रोका गया। कुछ समय बाद जब वह विश्वविद्यालय के अंदर पहुंचे तो कृषि विभाग के कर्मचारियों व अधिकारियों ने कुछ भी जवाब देने से इनकार कर दिया और विभाग का ताला लगाकर भाग खड़े हुए।

उनकी आशंका सच होने के आधार पर उन्होंने पुलिस से संपर्क किया है। पुलिस ने अभियोग पंजीकृत कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

दीपांशु गिरी द्वारा दी गई तहरीर में विश्वविद्यालय के कुलाधिपति सुकेश यादव, निदेशक गौरव यादव एवं पी एस यादव, कृषि विभाग के विभागाध्यक्ष उमेश मिश्रा, कुलसचिव नंदन मिश्रा आदि शामिल है।

ज्ञात हो कि पिछले दिनों राजस्थान की पुलिस टीम शिकोहाबाद स्थित जेएस विश्वविद्यालय पहुंची थी और विश्वविद्यालय के कुलसचिव नंदन मिश्रा एवं एक अन्य व्यक्ति अजय भारद्वाज को फर्जी अंकतालिका व डिग्रियां जारी करने के मामले में एक शिकायत पर गिरफ्तार कर ले गई थी।

जिनकी निशानदेही पर विश्वविद्यालय के कुलाधिपति सुकेश यादव को नयी दिल्ली हवाई अड्डे से बाहर भागने की कोशिश के दौरान गिरफ्तार कर लिया था।

अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया की जयपुर पुलिस से इस मामले में संपर्क किया जा रहा है।

भाषा

सं, जफर, रवि कांत रवि कांत