आगरा में पाकिस्तान का झंडा लहराने के मामले में मुकदमा दर्ज

आगरा में पाकिस्तान का झंडा लहराने के मामले में मुकदमा दर्ज

  •  
  • Publish Date - September 16, 2024 / 10:26 PM IST,
    Updated On - September 16, 2024 / 10:26 PM IST

आगरा, 16 सितंबर (भाषा) आगरा में शमसाबाद रोड स्थित एक घर की छत पर कथित रूप से पाकिस्तान का झंडा देखा गया जिसके बाद पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

पुलिस ने सोमवार को बताया कि कथित पाकिस्तानी झंडा लगाने का वीडियो वायरल होने के बाद एक हिन्दूवादी संगठन से जुड़े नेता ने इस बाबत शिकायत दी थी।

थाना सदर प्रभारी प्रदीप कुमार ने बताया कि पुलिस ने इस बाबत तीन अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है तथा वीडियो में दिख रहे लोगों को चिन्हित करने की कोशिश की जा रही है।

भाषा सं. नोमान

नोमान