नई दिल्ली: Mahindra Scorpio Drawbacks पुराने समय के मुकाबले आज के समय में वाहनों में वालक और बैठने वालों की सेफ्टी का विशेष ध्यान रखा जाता है। कार निर्माता कंपनी लगातार वाहनों में सेफ्टी फीचर्स बढ़ाने के लिए काम कर रहे हैं। वाहन निर्माता कंपनी की ओर से सेफ्टी फीचर्स को लेकर किए गए दावों की बकायदा जांच की जाती है, जिसके बाद उसे सेफ्टी रेटिंग दिया जाता है। लेकिन कई बार वाहन में चलने वालों के लिए लगाए गए सेफ्टी उपकरण फेल हो जाते हैं और चालक सहित अन्य लोगों की मौत हो जाती है। ऐसा ही एक मामला उत्तर प्रदेश के कानपुर से सामने आया है, जहां एक शख्स ने देश की नामी कार निर्माता कंपनी महिंद्रा के मालिक आनंद महिंद्रा सहित 13 लोगों के खिलाफ केस दर्ज कराया है। तो चलिए जानते हैं क्या है पूरा मामला?
Mahindra Scorpio Drawbacks दरअसल राजेश मिश्रा नाम के शख्स का आरोप है कि उन्हें कंपनी ने बिना एयरबैग वाली गाड़ी बेच दी थी, जिसके चलते उनके बेटे अपूर्व की मौत हो गई। राजेश मिश्रा ने बताया कि 2 दिसंबर 2020 को जरीब चौकी स्थित तिरुपति ऑटो से उन्होंने एक काली रंग की स्कॉर्पियो 17.39 लाख रुपए में खरीदी थी। कंपनी द्वारा गाड़ी की खूबियों और सुरक्षा के बारे में बताया गया था। उन्होंने भी विभिन्न सोशल मीडिया पर आनंद महिंद्रा द्वारा दिखाया गया विज्ञापन देखा था।
उन्होंने बताया कि स्कॉर्पियो लेकर उन्होंने अपने इकलौते बेटे डॉ. अपूर्व मिश्रा को गिफ्ट दी थी। 14 जनवरी 2022 को अपूर्व दोस्तों के साथ लखनऊ से कानपुर लौट रहा था तभी कोहरे के चलते गाड़ी डिवाइडर से टकराकर पलट गई और अपूर्व की मौत हो गई थी। 29 जनवरी को वह तिरुपति ऑटो गए और गाड़ी की खामियों के बारे में बताया और हादसे के वक्त सीटबेल्ट लगाए होने के बावजूद एयरबैग न खुलने की शिकायत की और धोखाधड़ी कर गाड़ी बेचने का आरोप लगाया। पीड़ित राजेश ने कहा कि अगर गाड़ी की ठीक से चेकिंग की गई होती तो हादसे में बेटे की मौत न होती।
आरोप है इसी मुद्दे पर बात करते कंपनी के कर्मचारी बहस करने लगे और तब उन्होंने निदेशक चंद्र प्रकाश गुरनानी, विक्रम सिंह मेहता, राजेश गणेश जेजुरिकर, मुथैया मुरगप्पन मुथैया, विशाखा नीरुभाई देसाई, निसबाह गोदरेज, आनन्द गोपाल महिन्द्रा, सिखासंजय शर्मा, विजय कुमार शर्मा को फोन करके सारी बात बताई। पीड़ित का आरोप है कि कंपनी के मैनेजर आदि ने निर्देशकों के निर्देश पर उनके व उनके परिवार के साथ गाली गलौज कर अभद्रता की और जान से मारने की धमकी दी गई। बाद में स्कॉर्पियो उठवाकर रूमा स्थित महिंद्र कंपनी के शोरूम में खड़ी की गई। उनका आरोप है कि गाड़ी में कंपनी द्वारा एयरबैग लगाए ही नहीं गए थे। पीड़ित ने कोर्ट के माध्यम से आनन्द गोपाल महिंद्र समेत 13 लोगों के खिलाफ रायपुरवा थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। थाना प्रभारी ने बताया कि मामले में टेक्निकल मुआयना कराया जाएगा।
होम गार्ड के तौर पर 35 साल से काम कर…
8 hours agoआकाश से भी ऊंची है सनातन की परंपरा, इसकी तुलना…
11 hours ago