भदोही (उप्र), चार जनवरी (भाषा) प्रयागराज में स्थित मोतीलाल नेहरू मेडिकल कालेज में एमबीबीएस में दाखिला दिलाने के नाम पर 17 लाख रूपये हड़पने के मामले में भदोही पुलिस की अपराध शाखा के दो कांस्टेबल समेत 14 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।
पुलिस ने बताया कि यह मामला अदालत के आदेश पर जिले के सुरयावा थाना में शुक्रवार को दर्ज किया गया।
पुलिस के अधिकारी ने बताया कि आरोप है कि इन कांस्टेबल ने पैसे देने वाले छात्र नीरज यादव और उसके पिता रमाकांत यादव को धोखे से पुलिस लाइन बुलाकर हवालात में बंद कर दिया और बाप -बेटे पर पुलिस से की शिकायत वापस लेने का दबाव बनाते हुए मारपीट की।
सुरयावा थाने के प्रभारी निरीक्षक अरविन्द कुमार गुप्ता ने बताया कि 2021 में बनारस में कोचिंग के दौरान नीरज की मुलाकात प्रयागराज के कुलभूषण उर्फ कुलदीप मिश्रा और जौनपुर के राजन त्रिपाठी से हुई थी। बाद में उसकी मुलाकात जौनपुर के रहने वाले और फिलहाल भदोही पुलिस की अपराध शाखा में तैनात सिपाही नरेन्द्र सिंह से हुई।
उन्होंने बताया कि आरोप है कि इन लोगों ने नीरज को मोतीलाल नेहरू मेडिकल कालेज में एमबीबीएस में दाखिला दिलाने के नाम पर 17 लाख रुपये लिए और फर्जी प्रवेश पत्र दिया।
इस मामले की शिकायत थाना और पुलिस के आला अधिकारी से किए जाने के बावजूद प्राथमिकी दर्ज नहीं होने पर नीरज और उसके पिता ने अदालत का दरवाजा खटखटाया और अदालत के आदेश पर यह मामला दर्ज किया गया।
गुप्ता ने बताया कि इस मामले में कुलभूषण उर्फ कुलदीप मिश्रा, राजन त्रिपाठी, कांस्टेबल नरेन्द्र सिंह, कांस्टेबल अंकित त्रिपाठी और दस अज्ञात व्यक्तियों समेत कुल 14 लोगों के खिलाफ सुसंगत धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच की जा रही है।
भाषा सं राजेंद्र शोभना जोहेब
जोहेब
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
महाकुंभ : एक बार फिर चर्चा के केंद्र में मुसलमान
3 hours agoमेरठ में गोकशी रोकने में नाकामी के आरोप में तीन…
4 hours ago