हरदोई। female teacher getting massage from student: उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां एक सरकारी की महिला टीचर ने पढ़ाई के दौरान बच्चों से सेवा करवाती थी। जिसका किसी ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। जिसके बाद महिला टीचर को बीएसए ने निलंबित कर दिया।>>*IBC24 News Channel के WHATSAPP ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां CLICK करें*<<
female teacher getting massage from student: मिली जानकारी के अनुसार, बावन ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय पोखरी का है। शिक्षिका उर्मिला सिंह का सरकारी स्कूल में सहायक अध्यापक पद पर कार्यरत है। यहां महिला ने एक बच्चे से हाथ दबवाती थी। जिसका वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। वीडियो किसी तरह प्रिंसपल तक पहुंची। जिसके बाद प्रिंसिपल ने शिक्षिका की शिकायत बीईओ से की। मामले को संज्ञान में लेते हुए बीईओं ने महिला टीचर को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया।
Read More: छोटी बहन से ये घिनौना काम करवाना चाहती थी बड़ी बहन, अपहरण कर मां से ही मांगने लगी फिरौती
female teacher getting massage from student: बता दें कि मामला शिक्षा अधिकारी तक पहुंचा था मामला 14 जुलाई का है। वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। 34 सेकेंड का ये वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि स्कूल में तैनात सहायक अध्यापिका उर्मिला सिंह एक बच्चे से अपने हाथ दबवाते हुए दिख रही हैं। बताया जा रहा है कि इससे पहले उर्मिला सिंह दो बार अनुपस्थित भी थी।
हरदोई जिले के एक प्राथमिक विद्यालय में शिक्षिका का क्लास रूम के बच्चों को सेवादार बनाने का वीडियो वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में दिख रही शिक्षिका उर्मिला सिंह स्कूल में सहायक अध्यापक के पद पर तैनात हैं #ViralVideo pic.twitter.com/ofhiypJ5Se
— Lalit Tiwari (@lalitforweb) July 27, 2022