रामपुर: Female constable beats police officer थाने में पुलिसकर्मियों के बीच झड़प की खबरें तो आपने सुनी ही होगी। छोटी-छोटी बातों को लेकर कहासूनी हो जाती है और बात मारपीट तक आ जाती है। ऐसा ही एक मामला उत्तर प्रदेश के रामपुर जिले से सामने आया है। यहां एक महिला सिपाही ने थानेदार यानी एसओ का ऐसा हाल कर दिया जिसे देख हर कोई हैरान है। अब मामला उच्च अधिकारियों तक पहुंच गया है। सीओ बिलासपुर ने मामले की जांच करने के साथ ही सीसीटीवी फुटेज को कब्जे में ले लिया। इसके साथ ही आरोपी महिला सिपाही को निलंबित कर दिया गया है।
Female constable beats police officer मिली जानकारी के अनुसार पूरा मामला रामपुर जिले के खजुरिया थाने का है। यहां पदस्थ महिला सिपाही अमृता पांच दिन पहले एक पुरुष सिपाही आरजू की नई स्कूटी मांगकर ले गई थी। स्कूटी कहीं दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इससे नाराज आरजू ने नई स्कूटी लेकर देने को कहा। मामला थानेदार तक पहुंचा तो थानाध्यक्ष ने उसे समझाने की कोशिश की और रिपोर्ट दर्ज करने से इंकार कर दिया। इससे गुस्साई आरजू मंगलवार सवेरे लाल मिर्च की थैली और लाठी लेकर थाने पहुंची। उसने एक बार फिर एसओ से कार्रवाई की मांग की लेकिन जब थानाध्यक्ष ने कार्रवाई से इंकार किया तो आरजू ने उनकी आंख में मिर्च पाउडर झोंक दिया और उन पर लाठी से हमला भी कर दिया। उस समय एसओ राजीव जनसुनवाई कर रहे थे। आसपास भी लोग मौजूद थे। पूरी घटना थाने के सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हो गई।
महिला सिपाही ने एसओ को पीटने की बात को स्वीकार करते हुए डीजीपी को व्हाट्सएप पर मैसेज भी कर दिया और खुद के लिए जान का खतरा जताते हुए कार्रवाई की मांग की। इसके साथ ही उन पर पैर दबवाने समेत कई अन्य आरोप लगाए। उधर, खजुरिया थानाध्यक्ष राजीव कुमार ने कहा कि दोनों महिला सिपाहियों में स्कूटी के एक्सिडेंट को लेकर विवाद हुआ था। दोनों में मारपीट होने पर उन्होंने बीच बचाव करवाया। इसमें वह मामूली रूप से चोटिल हो गए।
अटल जी का जीवन और विचारधारा पूरे देश के लिए…
1 hour agoUP Encounter News: 2 दिन में 5 एनकाउंटर से दहशत…
2 hours ago