बिजनौर, 14 फरवरी (भाषा) उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले के चांदपुर क्षेत्र में अपने दोस्त को घर पर बुलाकर उसकी धारदार हथियार से हत्या करने के बाद शव को भूसे में छुपाने के आरोप में एक व्यक्ति और उसके पिता के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस ने इसकी जानकारी दी।
अपर पुलिस अधीक्षक (देहात) राम अरज ने बताया कि चांदपुर निवासी हर्ष (22) को उसका दोस्त लवी बृहस्पतिवार की शाम अपने घर ले गया था। शुक्रवार को पुलिस को लवी के घर में भूसे के कमरे में हर्ष का शव मिला। उसके सिर पर चोट के निशान पाये गये हैं। इसके अलावा घर से खून से सना चाकू और ब्लेड मिले हैं।
उन्होंने बताया कि आरोपी लवी अपने पिता सेवानिवृत्त होमगार्ड जवान लेखराज के साथ फरार है।मृतक के बडे़ भाई शुभम वर्मा की तहरीर पर सुसंगत धाराओं में लवी और उसके पिता लेखराज के विरुद्ध मामला दर्ज कर घटना की जांच की जा रही है।
अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। आरोपियों की तलाश की जा रही है।
भाषा सं सलीम रंजन
रंजन