एटा (उप्र) 10 सितंबर (भाषा) एटा जिले के जलेसर थाना क्षेत्र में मंगलवार को एक कैंटर की चपेट में आने से बाइक सवार एक बुजुर्ग, उसके बेटे और पौत्र की मौत हो गयी। पुलिस ने यह जानकारी दी।
पुलिस के अनुसार, मंगलवार दोपहर लगभग एक बजे कोतवाली क्षेत्रांतर्गत जलेसर-सादाबाद मार्ग पर एक बाइक को सामने से आ रहे तेज रफ्तार एक कैंटर-ट्रक ने टक्कर मार दी। बाइक कमल सिंह (25) चला रहा था जबकि पीछे उसके पिता कुंवरपाल सिंह तथा 10 वर्षीय भतीजा गोलू बैठा था।
पुलिस ने बताया कि हादसे में कमल सिंह की मौके पर मौत हो गई, जबकि गम्भीर रूप से घायल उसके पिता कुंवरपाल (60) तथा 10 वर्षीय भतीजे गोलू को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया, जहां कुंवरपाल की भी उपचार के दौरान मौत हो गई। चिकित्सकों ने गोलू की नाजुक हालत देखते हुए उसे एसएन मेडिकल कॉलेज, आगरा रेफर किया था, जहां उपचार के दौरान गोलू ने भी दम तोड़ दिया।
कोतवाली प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) डॉ सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि घटना में तीनों मृतक हाथरस जिले के सादाबाद थाना क्षेत्र के ग्राम बहरदोई के रहने वाले हैं। गोलू कुंवरपाल के बड़े बेटे का लड़का था।
भाषा सं आनन्द नोमान
नोमान