बहराइच, सात नवंबर (भाषा) उत्तर प्रदेश में बहराइच जिले के नानपारा क्षेत्र में बृहस्पतिवार तड़के दो युवकों ने कथित रूप से पारिवारिक विवाद के चलते अपने चाचा के फूस के बने घर में आग लगा दी और इसमें गृह स्वामी व उसकी बेटी गंभीर रूप से झुलस गये। पुलिस ने यह जानकारी दी।
पुलिस के अनुसार पिता-पुत्री को उपचार के लिए लखनऊ ट्रामा सेंटर भेजा गया है।
नानपारा कोतवाली प्रभारी निरीक्षक प्रदीप सिंह ने ‘पीटीआई-भाषा’ से बताया कि आज सुबह नानपारा कोतवाली क्षेत्र के अगैया गांव में एक घर में आग लगाए जाने की सूचना मिली। उन्होंने बताया कि मौके पर पहुंची पुलिस और दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक गृह स्वामी रामफेर (45) और उसकी बेटी पूनम (18) गंभीर रूप से झुलस चुके थे। घर का ज्यादातर सामान भी जल गया था।
उन्होंने बताया कि घटना में गंभीर रूप से झुलसे रामफेर और पूनम को बहराइच मेडिकल कालेज भेजा गया, जहां से उन्हें लखनऊ ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया।
सिंह ने बताया कि परिजन के मुताबिक एक दिन पूर्व रामफेर का उसके भतीजे राकेश से विवाद हुआ था। उसी के चलते उसने (राकेश ने) अपने चचेरे भाई गंगाराम के साथ मिलकर उनके घर में आग लगा दी।
प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि पीड़ित रामफेर के पड़ोस में रहने वाले उनके सगे भतीजे राकेश व चचेरे भाई गंगाराम के खिलाफ जानलेवा हमला, रिहायशी मकान में आगजनी और जान से मारने की धमकी देने के आरोपों में मुकदमा पंजीकृत किया गया है। उन्होंने बताया कि दोनों आरोपियों की तलाश की जा रही है।
भाषा सं. सलीम पवनेश
पवनेश