Father ASI and son IPS When the IPS son got a promotion

जब IPS बेटे ने प्रमोशन पाएं पिता के कंधे पर लगाया स्टार, हेड कॉन्स्टेबल से ASI हुए पिता तो उमड़ पड़ा भावनाओं का ज्वार

Edited By :  
Modified Date: February 18, 2023 / 07:07 PM IST
,
Published Date: February 18, 2023 7:07 pm IST

Father ASI and son IPS: बेटा आईपीएस और पिता हाल ही में हेड कांस्टेबल से दारोगा बने हैं। रस्म अदायेगी के लिए बेटे ने अपने पिता के कंधे पर स्टार लगाए और पिता ने आईपीएस बेटे को सैल्यूट किया। ऐसी ही एक तस्वीर सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रही है। इसमें दिखने वाले आईपीएस मौजूदा समय एसपी टेक्निकल सेवा के पद पर तैनात हैं और पिता सीबीसीआईडी में हैं। ये कोई पहला मौका नहीं है जब इस पिता पुत्र की जोड़ी की कहानी सोशल मीडिया में चर्चा में आई है। इससे पहले जिस थाने में पिता कांस्टेबल थे, वहीं के एसपी बन कर बेटा चर्चा में आ चुका है।

‘स्वरा भास्कर का निकाह नाजायज, बिना इस्लाम क़बूले नहीं आ सकती शरीयत की रौशनी में’ : ऑल इंडिया मुस्लिम जमात

GST काउंसिल की बैठक ख़त्म, राज्यों को जारी हुआ पिछले 5 साल का मुआवजा, ये चीजें भी हुई सस्ती

Father ASI and son IPS: आईपीएस बेटे का नाम है अनूप सिंह, जो साल 2014 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं। मौजूदा समय अनूप सिंह टेक्निकल सेवा में एसपी हैं। वहीं पिता जनार्दन सिंह सीबीसीआईडी में तैनात हैं, जो हाल ही में प्रमोशन पाकर हेड कांस्टेबल से सब इंस्पेक्टर बने हैं। प्रमोशन होने पर आमतौर पर विभागाध्यक्ष अपने मातहत के कंधे पर स्टार लगाता है, लेकिन खुद में अत्यधिक गर्व महसूस करने की लालसा रखे जनार्दन का जब प्रमोशन हुआ तो उन्हे अपने बेटे के हाथों अपने कंधे पर स्टार लगाने का फैसला किया। आईपीएस बेटे ने भी बेटे और सीनियर अधिकारी होने का कर्तव्य निभाते हुए पिता के कंधों पर स्टार लगाए।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

 
Flowers