मोहम्मद मोईन, फतेहपुर। Mayawati on BJP’s Hindutva Card: फतेहपुर में लोकसभा चुनाव के लिए पांचवे चरण में 20 मई को वोटिंग होनी है। इसी के चलते बीएसपी सुप्रीमों मायावती ने आज खागा में कौशांबी और फतेहपुर लोकसभा के प्रत्याशियों के लिए जनसभा को संबोधित किया।
मायावती ने बीजेपी सरकार की मुफ्त राशन योजना पर बड़ा हमाला करते हुए कहा कि इससे गरीबों का भला नहीं होने वाला। फ्री खाद्यान सामग्री से स्थाई तौर पर भला नहीं, वहीं उन्होंने बीजेपी के हिंदुत्व पर बड़ा हमला करते हुए कहा कि हिदुत्व की आड़ में ज्यादती चरम पर चल रही है। वहीं, चुनावी बांड घोटाला मामले के जरिए बीजेपी पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए कहा कि पूंजीपतियों से करोड़ों नहीं अरबों-खरबों बनाए।
बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने बीजेपी के ऊपर जांच एंजसियों पर कांग्रेस की तरह राजनीतिक करण करने का आरोप लगाया है। इतना ही नहीं सपा मुखिया को सीधे-सीधे आरक्षण का विरोधी बताते हुए वोट ना देने की अपील की है। इसके साथ ही महंगाई, बेरोजगारी और किसानों के मामले में भी आड़े हाथ लिया और कहा की बीजेपी की जुमलेबाजी में आने की जरुरत नहीं है।