बरेली में किसान की सोते समय गला दबाकर हत्या

बरेली में किसान की सोते समय गला दबाकर हत्या

  •  
  • Publish Date - December 28, 2024 / 02:43 PM IST,
    Updated On - December 28, 2024 / 02:43 PM IST

बरेली (उप्र) 28 दिसंबर (भाषा) बरेली जिले के ग्रामीण क्षेत्र के सिरौली थाना क्षेत्र के जगन्नाथपुर में एक किसान की सोते वक्त कथित तौर पर अज्ञात लोगों ने गला दबाकर हत्या कर दी। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी।

पुलिस के अनुसार घटना शुक्रवार/शनिवार की दरमियानी रात ढाई बजे के आसपास हुई, जब ज्ञानी प्रसाद (62) अपने घर के बरामदे में सो रहे थे।

उत्तरी क्षेत्र के अपर पुलिस अधीक्षक (एएसपी) मुकेश चंद्र मिश्रा ने बताया कि घटना की सूचना मिलने पर थाना पुलिस मौके पर पहुंची, तो देखा कि प्रसाद का शव बिस्तर पर पड़ा था और गले पर निशान होने के अलावा मुंह और नाक से खून निकल रहा था।

अधिकारी ने कहा कि पुलिस मामले की जांच कर रही है और जल्द ही हत्यारों को पकड़ लिया जाएगा।

उन्होंने कहा कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

मृतक के भाई नेकपाल ने बताया कि ज्ञानी प्रसाद की किसी से भी कोई दुश्मनी नहीं थी, फिर भी उनकी हत्या कर दी गई।

उन्होंने कहा कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद पुलिस को हत्यारों के खिलाफ तहरीर दी जाएगी।

भाषा सं आनन्द जोहेब

जोहेब