मुजफ्फरनगर (उप्र) छह जनवरी (भाषा) मुजफ्फरनगर जिले के तितावी थाना क्षेत्र के एक गांव में एक किसान ने सोमवार को कथित तौर पर ख़ुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने यह जानकारी दी।
पुलिस के अनुसार, मृतक की पहचान मुकंदपुर गांव निवासी 45 वर्षीय किसान निरंकार के तौर पर हुई है।
तितावी थाने के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) मानवेंद्र सिंह भाटी ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और मामले की जांच जारी है।
एसएचओ ने बताया कि घटना के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है तथा पुलिस इसकी छानबीन कर रही है।
भाषा सं आनन्द नोमान
नोमान