संगीत जगत को लगा बड़ा झटका, स्टेज परफॉरमेंस के दौरान मशहूर ढोलक वादक को आया हार्ट अटैक, फिर… चंद सेकेंड में हो गई मौत

संगीत जगत को लगा बड़ा झटका, स्टेज परफॉरमेंस के दौरान मशहूर ढोलक वादक को आया हार्ट अटैक, फिर... चंद सेकेंड में हो गई मौत

  •  
  • Publish Date - February 7, 2023 / 09:16 AM IST,
    Updated On - February 7, 2023 / 09:17 AM IST

लखनऊ। famous Pakhawaj player passed away : संगीत जगत से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। उत्तरप्रदेश की राजधानी लखनऊ में मशहूर पखावज वादक दिनेश प्रसाद मिश्रा की वाद्य यंत्र बजाते समय मौत हो गई। इस घटना से हर कोई सन्न रह गया। हर कोई उस समय बेहद दंग और स्तब्ध रह गया जब लखनऊ में आयोजित सनतकदा फेस्टिवल में सोमवार यानी 6 फरवरी को एक कार्यक्रम के दौरान वाद्य यंत्र बजाते हुए मशहूर पखावज वादक दिनेश प्रसाद मिश्र को हार्ट अटैक आ गया। बताया गया कि जब तक दिनेश प्रसाद मिश्र को मेडिकल सुविधा उपलब्ध कराई गई, उनका देहांत हो चुका था।

Read More : Weather Update: राजधानी में तेज हवाएं और इन 4 राज्यों में बारिश का अलर्ट, मौसम विभाग ने जारी की ये चेतावनी

68 की उम्र में मौत

famous Pakhawaj player passed away : मिली जानकारी के अनुसार दिनेश प्रसाद की गिनती पखावज बजाने वाले मशहूर चुनिंदा कलाकारों में होती रही है। किसी को पता नहीं था कि जिस कलाकार के वादन को वह सुन रहे हैं, वह इस तरह से दुनिया से विदा हो जाएंगे। इस घटना से संगीत जगत में शोक छा गया। वादन के दौरान ही उन्हें दिल का दौरा पड़ गया। आयोजक उन्हें किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी लेकर पहुंचे, जहां डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मूल रूप से मथुरा के रहने वाले पं. दिनेश मिश्र लगभग 68 साल के थे।

Read More : Vastu Tips For Money: आज ही घर ले आएं इनमें से एक चीज, रातों रात खुल जाएगी किस्मत, कभी नहीं होगी पैसों की कमी

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें