‘सचिन पायलट, भगवान शिव की तरह जहर पिये जा रहे हैं..’, जानें निष्कासित कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्‍णम ने क्यों कही ये बात?

Acharya Pramod Krishnam: Expelled Congress leader Acharya Pramod Krishnam जानें निष्कासित कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्‍णम ने क्यों कही ये बात?

  •  
  • Publish Date - February 11, 2024 / 02:46 PM IST,
    Updated On - February 11, 2024 / 03:15 PM IST

Acharya Pramod Krishnam: संभल। उत्तर प्रदेश के संभल जिले में कांग्रेस से छह साल के लिए निष्‍कासित किए जाने के बाद आचार्य प्रमोद कृष्‍णम मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि ‘सचिन पायलट का बहुत अपमान हुआ है लेकिन वे भगवान शिव की तरह जहर पिये जा रहे हैं। उसी तरह प्रियंका गांधी की भी बहुत तौहीन हो रही है। देश की आज़ादी के बाद किसी भी पदाधिकारी के सामने ऐसा नहीं लिखा गया, जो प्रियंका गांधी के सामने लिखा गया। उनके आगे लिखा गया प्रियंका गांधी, ‘बिना किसी पोर्टफोलियो के महासचिव’, सवाल इस बात का है कि ये जो अपमान किया जा रहा है ये किसके इशारे पर हो रहा है?’

Read more: Bijapur IED Blast: एक बार फिर माओवादियों ने मचाया उत्पात, IED ब्लास्ट की चपेट में आने से जवान घायल, पैर में आई गंभीर चोट 

निष्कासित कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम ने आगे कहा कि सवाल इस बात का है कि वो कांग्रेस जो महात्मा गांधी की कांग्रेस थी। आज उस कांग्रेस को किस रास्ते पर लाकर खड़ा किया गया है। क्या कांग्रेस में सिर्फ वो रह सकते हैं जो सनातन को मिटाने की बात करें? मैं ये साफ कर देना चाहता हूं कि ‘राम और राष्ट्र’ पर समझौता नहीं किया जा सकता है। निष्कासन बहुत छोटी चीज है।

Read more: Shilpi Raj New Video: भोजपुरी सिंगर शिल्पी राज के गाने ने फिर मचाया गदर, भाभी माही श्रीवास्तव पर बरसा देवर का प्यार

Acharya Pramod Krishnam: निष्कासित कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम ने बताया कि ‘मुझे कल रात कई न्यूज चैनलों के माध्यम से ये जानकारी मिली की कांग्रेस पार्टी ने एक चिट्ठी जारी की है, जिसमें उन्होंने कहा है कि पार्टी विरोधी गतिविधियों के कारण आचार्य प्रमोद कृष्णम को 6 साल के लिए पार्टी से निष्काषित किया जाता है। सबसे पहले मैं कांग्रेस पार्टी के नेतृत्व का आभार व्यक्त करता हूं कि उन्होंने मुझे कांग्रेस से मुक्ति देने का फरमान जारी किया। केसी वेणुगोपाल या मल्लिकार्जुन खरगे ये बताएं कि ऐसी कौन सी गतिविधिया हैं जो पार्टी के विरोध में थीं। क्या भगवान राम का नाम लेना पार्टी विरोधी है?’

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करे