बलिया में पूर्व ग्राम प्रधान के बेटे की चाकू मारकर हत्या

बलिया में पूर्व ग्राम प्रधान के बेटे की चाकू मारकर हत्या

  •  
  • Publish Date - September 16, 2024 / 12:14 PM IST,
    Updated On - September 16, 2024 / 12:14 PM IST

बलिया (उप्र), 16 सितम्बर (भाषा) बलिया जिले के सुखपुरा थाना क्षेत्र में एक धार्मिक आयोजन में सम्मिलित होकर घर लौट रहे पूर्व ग्राम प्रधान के बेटे की चाकू से हमला कर हत्या कर दी गयी। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।

सुखपुरा थाने के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) योगेंद्र सिंह ने सोमवार को बताया कि अपायल गांव में रविवार रात पूर्व ग्राम प्रधान शारदानंद सिंह के पुत्र जीतू सिंह (26) पर चाकू से हमला कर दिया गया। उन्होंने बताया कि परिजनों ने घायल युवक को इलाज के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां उसकी हालत गंभीर देखकर वाराणसी रेफर कर दिया गया। वाराणसी ले जाते समय रास्ते में उसकी मौत हो गयी।

एसएचओ ने बताया कि घटना के समय जीतू सिंह अपायल गांव स्थित मंदिर पर आयोजित एक धार्मिक कार्यक्रम से प्रसाद लेकर घर लौट रहा था। उन्होंने बताया कि पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

एसएचओ ने कहा कि इस मामले में मृतक के पिता की तहरीर पर चार नामजद और दो अज्ञात लोगों के विरुद्ध भारतीय न्याय संहिता की संबंधित धारा में प्राथमिकी दर्ज की गयी है। पुलिस दो लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।

भाषा सं आनन्द

वैभव

वैभव