UP: Ex-SP MLA surrenders in MP-MLA court in attempt to murder case

हत्या के प्रयास के मामले में पूर्व विधायक ने सांसद-विधायक अदालत में किया आत्मसमर्पण

UP: Ex-SP MLA surrenders in MP-MLA court in attempt to murder case : हत्या के प्रयास के मामले में पूर्व सपा विधायक ने सांसद-विधायक अदालत में आत्मसमर्पण किया

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 07:58 PM IST
,
Published Date: November 1, 2022 5:23 am IST

सुल्तानपुर । उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी (सपा) के पूर्व विधायक संतोष पांडेय ने एक साल पुराने हत्या के प्रयास के एक मामले में सोमवार को यहां सांसद-विधायक अदालत में आत्मसमर्पण कर दिया और बाद में उन्हें जमानत दे दी गई। सुल्तानपुर के लंभुआ विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक के वकील के अनुसार पांडेय ने विशेष मजिस्ट्रेट योगेश यादव के समक्ष आत्मसमर्पण किया और अपनी जमानत याचिका भी दाखिल की। वकील ने कहा कि पांडेय को कुछ घंटों तक हिरासत में रखने के बाद विशेष मजिस्ट्रेट ने याचिका मंजूर कर ली।

 

यह भी पढ़े :  पाकिस्तान, अफगानिस्तान और बांग्लादेश के अल्पसंख्यकों को नागरिकता देगा केंद्र…

 

उन्होंने कहा कि लगभग एक साल पहले जिले के नाहरपुर क्षेत्र में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता जयशंकर त्रिपाठी की कथित तौर पर हत्या के प्रयास के आरोप में संतोष पांडेय और उनके सहयोगियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था। त्रिपाठी की शिकायत पर कोतवाली देहात थाने में मामला दर्ज किया गया है। पांडेय ने 2012 से 2017 तक उत्तर प्रदेश विधानसभा में लंभुआ का प्रतिनिधित्व किया।

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें