गाजीपुर: UP Latest News उत्तर प्रदेश में जवानों के हत्या मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने आरोपी मोहम्मद जाहिद का पुलिस और एसटीएफ की टीम ने एनकाउंटर कर दिया है। बताया जा रहा बदमाश जाहिद उर्फ सोनू को मुठभेड़ में मार गिराया है। यह मुठभेड़ गाजीपुर के दिलदारनगर थाना इलाके में हुई।
UP Latest News जानकारी के अनुसार, बदमाश जाहिद 19-20 अगस्त की रात में बाड़मेर गुवाहाटी एक्सप्रेस ट्रेन से फेंककर आरपीएफ के दो जवानों की हत्या कर दी गई थी। जिसके बाद वो लगातार फरार चल रहा था। बताया जा रहा है कि आरोपी शराब तस्कारों की गैंग से जुड़ा था।
आपको बता दें कि आरोपी मोहम्मद जाहिद बिहार के फुलवारी शरीफ का रहने वाला था। उसके ऊपर मारपीट और शराब तस्करी के कई केस दर्ज हैं। एसटीएफ की टीम ने गाजीपुर जिले के दिलदारनगर इलाके में मुठभेड़ में आरोपी जाहिद को घेर लिया। इस दौरान वह पुलिस की गोली लगने से गंभीर रूप से घायल हो गया। अस्पताल ले जाने पर उसे डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। उसके कब्जे से एक अवैध पिस्टल .32 बोर, दो खोखा कारतूस और एक बैग अवैध देसी शराब बरामद की गई है।
मथुरा में भूमि अधिग्रहण का विरोध कर रहे किसान की…
12 hours ago