लखनऊः UP Encounter News उत्तर प्रदेश में एक बार फिर एनकाउंटर हुआ है। लखनऊ के गोमतीनगर स्थित इंडियन ओवरसीज बैंक में हुई चोरी के मामले में पुलिस ने दो बदमाशों को ढेर कर दिया है। एक बदमाश गाजीपुर में तो दूसरा लखनऊ में मारा गया है। गाजीपुर में बिहार के रहने वाले बदमाश सन्नीदयाल का मंगलवार सुबह एनकाउंटर हुआ। दूसरे बदमाश सोबिंद कुमार का सोमवार देर रात एनकाउंटर हुआ। उसका राम मनोहर लोहिया अस्पताल में इलाज चल रहा था। लेकिन मंगलवार सुबह उसकी भी मौत हो गई।
UP Encounter News बता दें कि 22 दिसंबर को इंडियन ओवरसीज बैंक की चिनहट ब्रांच से चोर करोड़ों के जेवर और बाकी सामान चुराकर फरार हो गए थे। चोर 2 घंटे तक बैंक में रहे। चार चोरों ने चोरी को अंजाम दिया। जबकि, तीन बाहर खड़े होकर हर चीज पर नजर रख रहे थे। पुलिस के मुताबिक, इंडियन ओवरसीज बैंक में चार चोर दीवार काटकर बैंक के लॉकर तक पहुंचे थे। इसके बाद उन्होंने इलेक्ट्रिक कटर से 42 लॉकर काटे और करोड़ों रुपये के जेवर, कागजात लूट ले गए थे। इस मामले में अबतक दो बदमाश ढेर हो चुके हैं, तीन बदमाश गिरफ्तार किए जा चुके हैं जबकि दो अभी भी फरार हैं। मिथुन कुमार (28) और विपिन कुमार को पकड़ने के लिए पुलिस लगातार दबिश दे रही है।
Read More : Amarkantak News: अमरकंटक के 20 दुकानों में लगी भीषण आग, लाखों का सामान जलकर खाक, मची अफरातफरी
डीसीपी शशांक सिंह ने बताया कि मंगलवार अल सुबह डीसीपी की क्राइम टीम कॉम्बिंग करा रही थी। तभी एक स्विफ्ट कार तेजी से आ रही थी। पुलिस ने उसे रोकने का प्रयास किया तो उसमें से एक व्यक्ति ने पुलिस पर फायर कर दिया। पुलिस ने जवाबी फायरिंग में गोली चलाई, जिसमे एक अपराधी घायल हुआ। जबकि, दूसरा मौके से फरार हो गया। पकड़े गए आरोपी की पहचान सोबिन्द कुमार के रूप में हुई। उसके पास से भारी मात्रा में सफेद और पीली धातु बरामद हुई। घायल को हॉस्पिटल भेजा गया लेकिन वहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। बदमाश के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
Follow us on your favorite platform: