ED Summons to Elvish Yadav | ED Summons to Elvish Yadav: बढ़ी एल्विश यादव की मुश्किलें.. मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ED ने भेजा समन, पूछताछ के लिए लखनऊ तलब

ED Summons to Elvish Yadav: बढ़ी एल्विश यादव की मुश्किलें.. मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ED ने भेजा समन, पूछताछ के लिए लखनऊ तलब

ईडी ने यूट्यूबर एल्विश यादव को धनशोधन मामले में समन भेजा

Edited By :  
Modified Date: July 10, 2024 / 12:48 PM IST
,
Published Date: July 10, 2024 10:45 am IST

ED Summons to Elvish Yadav : लखनऊ: प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने यूट्यूबर सिद्धार्थ यादव उर्फ ​​एल्विश यादव को उसके द्वारा आयोजित पार्टियों में नशे के लिए सांप के जहर के संदिग्ध इस्तेमाल से जुड़े धनशोधन के एक मामले में पूछताछ के लिए 23 जुलाई को तलब किया है। आधिकारिक सूत्रों ने बुधवार को यह जानकारी दी।

केंद्रीय एजेंसी ने मई में मामला दर्ज किया था और उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर (नोएडा) जिले में पुलिस द्वारा एल्विश यादव और संबंधित व्यक्तियों के खिलाफ दर्ज एक प्राथमिकी और आरोप पत्र का संज्ञान लेने के बाद धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) के तहत आरोप लगाए थे।

DA Increased Latest News: डीए और डीआरए ही नहीं बल्कि HRA समेत 13 दूसरे भत्तों में भी होगी अच्छी-खासी बढ़ोत्तरी.. कर्मचारियों की तो बल्ले-बल्ले

सूत्रों ने बताया कि एल्विश यादव को इस सप्ताह ईडी के लखनऊ कार्यालय के समक्ष पेश होने के लिए कहा गया था लेकिन उन्होंने अपनी विदेश यात्रा और पेशेवर प्रतिबद्धताओं के कारण मोहलत मांगी थी। सूत्रों ने बताया कि अब उन्हें 23 जुलाई को ईडी के जांच अधिकारी के समक्ष पेश होने के लिए कहा गया है।

ED Summons to Elvish Yadav: उन्होंने बताया कि हरियाणा के गायक राहुल यादव उर्फ ​​राहुल फाजिलपुरिया से इस सप्ताह ईडी ने पूछताछ की थी। राहुल के एल्विश यादव से कथित तौर पर संबंध हैं। उन्हें फिर से पूछताछ के लिए बुलाया जा सकता है। एल्विश यादव को नोएडा पुलिस ने 17 मार्च को गिरफ्तार किया था। यादव पर आरोप है कि उसके द्वारा आयोजित पार्टियों में नशे के लिए सांप के जहर का इस्तेमाल किया जाता था।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp