उप्र : नहर से बुजुर्ग महिला का शव बरामद

उप्र : नहर से बुजुर्ग महिला का शव बरामद

उप्र : नहर से बुजुर्ग महिला का शव बरामद
Modified Date: April 15, 2025 / 10:13 am IST
Published Date: April 15, 2025 10:13 am IST

मुजफ्फरनगर (उप्र), 15 अप्रैल (भाषा) जिले के सिखेड़ा थाना क्षेत्र के दौलतपुर गांव से 12 अप्रैल से लापता 65 वर्षीय महिला का शव यहां सरधना नहर से बरामद किया गया।

पुलिस ने मंगलवार को बताया कि लापता सरोज का शव सोमवार शाम को सरधना नहर से बरामद किया गया।

सिखेड़ा के थाना प्रभारी (एसएचओ) विनोद कुमार सिंह ने संवाददाताओं को बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

 ⁠

पुलिस ने मृतक के बेटे अविनाश की शिकायत के आधार पर भावर सिंह के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया है।

अविनाश ने आरोप लगाया कि उसकी बुजुर्ग मां की हत्या कर दी गई और बाद में उसका शव नहर में फेंक दिया गया।

पुलिस ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी की पहचान की गई।

फिलहाल आरोपी फरार है और उसकी तलाश की जा रही है। पुलिस ने बताया कि हत्या का मकसद अभी पता नहीं चल पाया है।

भाषा सं जफर

मनीषा

मनीषा


लेखक के बारे में