बांदा (उप्र), 31 अक्टूबर (भाषा) उत्तर प्रदेश में बांदा जिले के बदौस थाना क्षेत्र में अज्ञात बदमाशों ने धारदार हथियार से 70 वर्षीय महिला की गला रेतकर हत्या कर दी। पुलिस के एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।
बांदा जिले के अपर पुलिस अधीक्षक (एएसपी) शिवराज ने बताया कि बदौस थाना क्षेत्र के हड़हामाफ़ी गांव में अज्ञात बदमाशों ने घर में अकेले रह रही बुजुर्ग महिला रामबाई (70) की बुधवार रात धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या कर दी।
उन्होंने बताया कि महिला निःसंतान थी और उसके पति की कुछ साल पहले मौत हो चुकी है।
शिवराज ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज जांच शुरू कर दी है तथा शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।
एएसपी ने बताया कि अब तक जांच में सामने आया कि महिला ने डेढ़ साल पहले अपनी ग्यारह बीघा कृषि भूमि दो करोड़ रुपये में बेची थी, जिसमें खरीदार ने काफी रुपये उधार कर दिए थे और ऐसा प्रतीत होता है कि पैसे के लालच में महिला की हत्या की गई है।
भाषा सं जफर नोमान
नोमान