उप्र : झड़प में घायल बुजुर्ग की मौत

उप्र : झड़प में घायल बुजुर्ग की मौत

  •  
  • Publish Date - November 6, 2024 / 10:29 AM IST,
    Updated On - November 6, 2024 / 10:29 AM IST

अमेठी, छह नवंबर (भाषा) उत्तर प्रदेश के अमेठी जिले में भाले सुल्तान शहीद स्मारक क्षेत्र में हुई झड़प में घायल 78 वर्षीय दलित व्यक्ति की बुधवार को मौत हो गई।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि मंगलवार को मतन का पुरवा गांव में जमीन के विवाद के चलते झड़प हुई थी, जिसमें प्रतिद्वंद्वी गुट द्वारा लाठी-डंडों और धारदार हथियारों से हमला किए जाने के बाद विशेश्वर सरोज (78), राज, कालिका प्रसाद और ममता घायल हो गए थे। सभी को अस्पताल ले जाया गया। वहां से सरोज को लखनऊ रेफर कर दिया गया था, जहां बुधवार सुबह इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।

भाले सुल्तान शहीद स्मारक थाने के निरीक्षक तनुज पाल ने बताया कि मामले में सुधराम, प्रदीप कुमार, शाही और राजकुमारी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धाराओं– 109 (हत्या का प्रयास), 115 (2) (स्वेच्छा से चोट पहुंचाना), 118 (1) (खतरनाक हथियारों से चोट पहुंचाना), 351 (2) (आपराधिक धमकी) और 352 (शांति भंग करने के इरादे से जानबूझकर अपमान करना) के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।

घायल ममता सरोज ने बताया कि चार नवंबर को आरोपी सुधराम और अन्य आरोपी उसकी जमीन पर कब्जा कर रहे थे और उसने इस संबंध में थाने में शिकायत पत्र दिया था। मौके पर पहुंची पुलिस ने उन्हें जमीन से हटा दिया था। बाद में पांच नवंबर को आरोपियों ने उसके परिवार पर हमला कर दिया।

भाषा सं सलीम मनीषा

मनीषा