संपत्ति के विवाद में की बुजुर्ग भाई की हत्या

संपत्ति के विवाद में की बुजुर्ग भाई की हत्या

संपत्ति के विवाद में की बुजुर्ग भाई की हत्या
Modified Date: March 16, 2025 / 02:55 pm IST
Published Date: March 16, 2025 2:55 pm IST

मऊ (उप्र), 16 मार्च (भाषा) उत्तर प्रदेश के मऊ जिले के दोहरीघाट क्षेत्र में संपत्ति विवाद के चलते 65 वर्षीय एक व्यक्ति की उसके भाई ने कथित तौर पर हत्या कर दी। पुलिस ने इसकी जानकारी दी।

थाना प्रभारी (एसओ) प्रमोद कुमार सिंह ने बताया, ‘जमीन के विवाद को लेकर राम प्रवेश पासवान नामक व्यक्ति ने अपने बड़े भाई राम भवन पासवान (65) पर लाठी डंडों से हमला कर दिया, जिससे उसकी मौत हो गई।’

मृतक की पत्नी सुभावती और बेटे धर्मेंद्र की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।

 ⁠

सिंह ने दर्ज रिपोर्ट के हवाले से बताया कि रामभवन और रामप्रवेश के बीच जमीन को लेकर लंबे समय से विवाद था। शनिवार की सुबह जब रामभवन ने अपने घर के सामने लगी खूंटी हटाने का प्रयास किया तो रामप्रवेश ने विरोध किया।

एसओ ने बताया कि देखते ही देखते दोनों के परिवारों के लोग आपस में भिड़ गए और एक-दूसरे पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए दोहरीघाट सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया।

उन्होंने बताया कि घायलों में रामभवन, उसकी पत्नी सुभावती (62), बेटा धर्मेंद्र (30), रामप्रवेश और परिवार के कई सदस्य शामिल हैं। गंभीर रूप से घायल रामभवन को आजमगढ़ के अस्पताल ले जाया गया जहां रविवार को उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।

भाषा सं सलीम नेत्रपाल रंजन

रंजन


लेखक के बारे में