उप्र : सरकारी मेडिकल कॉलेज में अनुशासनहीनता के आरोप में एमबीबीएस की आठ छात्राएं निलंबित

उप्र : सरकारी मेडिकल कॉलेज में अनुशासनहीनता के आरोप में एमबीबीएस की आठ छात्राएं निलंबित

  •  
  • Publish Date - December 13, 2024 / 08:19 PM IST,
    Updated On - December 13, 2024 / 08:19 PM IST

गोरखपुर (उप्र), 13 दिसंबर (भाषा) उत्तर प्रदेश के सिद्धार्थनगर जिले के माधव प्रसाद त्रिपाठी मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस के वर्ष 2023 बैच की आठ छात्राओं को अनुशासनहीनता के आरोप में तीन महीने के लिए निलंबित कर दिया गया है।

मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य प्रोफेसर राजेश मोहन ने कहा, ”छात्राओं पर गुटबाजी करने और बुधवार की रात छात्रावास स्थित एक साथी छात्रा के कमरे में जबरन घुसने और मारपीट करने का आरोप है।”

उन्होंने कहा कि निलंबन की यह कार्रवाई नौ सदस्यीय अनुशासन समिति द्वारा की गई जांच के बाद की गई।

प्रोफेसर मोहन ने कहा, ”छात्रावास में रहने वाली एक छात्रा ने आरोप लगाया था कि उसका अपने साथियों के साथ कई दिनों से विवाद चल रहा था। इसे लेकर उसे सामाजिक रूप से बहिष्कृत किया गया। बुधवार रात को उसके कमरे में जबरन घुसने की कोशिश की गई।”

उन्होंने बताया कि अनुशासन समिति की बैठक के बाद इस घटना के आरोप में आठ छात्राओं को निलंबित करने का निर्णय लिया गया। अनुशासन समिति का नेतृत्व प्राचार्य ने किया, जिसमें डॉ. नौशाद आलम, डॉ. सीबी पांडेय और डॉ. एकता द्विवेदी शामिल थे।

प्राचार्य ने बताया कि सहायक वार्डन डॉक्टर शगुफ्ता शमील के मार्गदर्शन में जांच की गई।

भाषा

सं, सलीम, रवि कांत रवि कांत