जेल में बंद बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी से पूछताछ, इस मामले में ED अधिकारी कर रहे पूछताछ

बांदा जेल में बंद मुख्तार अंसारी से पूछताछ कर रहे ईडी अधिकारी

  •  
  • Publish Date - November 7, 2021 / 05:51 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:16 PM IST

बांदा (उप्र), 7 नवंबर । उत्तरप्रदेश की बांदा जेल में बंद मऊ जिले के बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी से प्रवर्तन निदेशालय (ED) का तीन सदस्यीय दल रविवार को दोपहर 12 बजे से पूछताछ कर रहा है।

read more: कमल हासन ने जन्मदिन पर प्रशंसकों से प्रभावित लोगों की मदद की अपील की

बांदा जेल के जेलर प्रमोद तिवारी ने ‘पीटीआई-भाषा’ को शाम पांच बजे बताया कि प्रवर्तन निदेशालय (ED) का तीन सदस्यीय दल जेल में बंद बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी से धनशोधन के एक मामले में दोपहर 12 बजे से लगातार पूछताछ कर रहा है।

read more: T20 WC: NZ vs AFG मैच से ठीक पहले अबुधाबी मैदान के भारतीय पिच क्यूरेटर का निधन, शोक में डूबी भारतीय टीम

उन्होंने एक सवाल के जवाब में कहा, ‘हमें यह नहीं पता कि मुख्तार अंसारी के खिलाफ कब और कहां धन शोधन का मामला दर्ज हुआ, लेकिन अदालत के आदेश पर ईडी अधिकारी यहां आए और पिछले पांच घंटे से अंसारी से पूछताछ कर रहे हैं।’’

read more: प्रधानमंत्री मोदी पंढरपुर में दो राजमार्गों के विस्तार की आधारशिला रखेंगे