पहले उप्र को ‘बीमारू’ राज्य माना जाता था, पर अब यह अर्थव्यवस्था के विकास का इंजन बनकर उभरा है:योगी

पहले उप्र को ‘बीमारू’ राज्य माना जाता था, पर अब यह अर्थव्यवस्था के विकास का इंजन बनकर उभरा है:योगी

  •  
  • Publish Date - March 24, 2025 / 12:39 PM IST,
    Updated On - March 24, 2025 / 12:39 PM IST

लखनऊ, 24 मार्च (भाषा) मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने सोमवार को कहा कि आठ वर्ष पहले उप्र को एक ‘बीमारू’ राज्य और देश के विकास में अवरोधक माना जाता था, लेकिन अब यही उत्तर प्रदेश देश की अर्थव्यवस्था के विकास का इंजन बनकर उभरा है।

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि जिस उप्र को आठ वर्ष पहले केवल एक श्रम शक्ति के रूप में लोग जानते थे वह अब अर्थशक्ति के रूप में उभरा है।

योगी यहां लोक भवन (मुख्‍यमंत्री कार्यालय) में अपनी सरकार के आठ वर्ष पूरे होने पर अपने दोनों उप मुख्‍यमंत्रियों केशव प्रसाद मौर्य व ब्रजेश पाठक तथा भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रदेश अध्‍यक्ष भूपेन्‍द्र सिंह चौधरी समेत अन्‍य सहयोगियों के साथ संवाददाता सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे।

कुछ वर्ष पहले चार राज्यों (बिहार, मध्य प्रदेश, राजस्थान, और उत्तर प्रदेश) के लिए ‘बीमारू’ शब्द का इस्तेमाल किया गया था जो कथित तौर पर आर्थिक विकास, स्वास्थ्य देखभाल, शिक्षा और अन्य मामलों में काफी पिछड़े थे।

योगी आदित्यनाथ ने 25 मार्च, 2022 को दूसरी बार उत्तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री पद की शपथ ली और उनके नेतृत्‍व में सरकार का गठन हुआ था। इसके पहले मार्च 2017 में योगी पहली बार उप्र के मुख्‍यमंत्री बने थे।

पत्रकारों को संबोधित करते हुए योगी ने कहा, ”आठ वर्ष पहले जो उप्र ‘बीमारू’ राज्‍य माना जाता था, देश के विकास में अवरोधक माना जाता था, जिस उप्र को आठ वर्ष पहले केवल एक श्रम शक्ति के रूप में लोग जानते थे, आज वही उप्र आठ वर्ष बाद देश की अर्थव्यवस्था के विकास का इंजन बनकर उभरा है।”

उन्‍होंने कहा कि उप्र आठ वर्ष की इस यात्रा के दौरान देश के अंदर अर्थपुंज और अर्थशक्ति के रूप में उभरा है। उन्होंने कहा कि आज उप्र हर एक क्षेत्र में आगे बढ़ता दिखाई दे रहा है।

मुख्‍यमंत्री ने कहा, ‘‘आदरणीय प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी के प्रेरणादायी नेतृत्‍व में सेवा, सुरक्षा और सुशासन प्रदान करने वाली उप्र की ‘डबल इंजन’ सरकार (केंद्र और राज्य में भाजपा की सरकार) के आज आठ वर्ष पूरे होने जा रहे हैं। इस अवसर पर भाजपा और राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के अपने सभी सहयोगियों की ओर से मैं आप सबका इस विशेष संवाद में हृदय से स्‍वागत करता हूं।’’

उन्‍होंने कहा कि वह प्रदेशवासियों को आठ वर्ष की इस शानदार यात्रा के लिए, जिसमें उप्र की 25 करोड़ जनता जनार्दन का व्‍यापक समर्थन और आशीर्वाद प्राप्‍त हुआ, हृदय से बधाई देते हैं।

इसके पहले उप्र सरकार की आठ वर्ष की यात्रा की एक फिल्‍म दिखाई गयी। योगी ने इसका उल्‍लेख करते हुए विकास के सिलसिलेवार आंकड़े गिनाये।

उन्‍होंने कहा कि उप्र में तीन दिवसीय विकास उत्‍सव के तहत 25, 26 और 27 मार्च को हर जिला मुख्‍यालय पर ‘डबल इंजन’ सरकार की विकास योजनाओं को लेकर जनता जनार्दन के प्रति कृतज्ञता ज्ञापित की जाएगी।

भाषा आनन्‍द

नेत्रपाल संतोष

संतोष