The groom was found consuming drugs with his friends in the bathroom

Bathroom me dulhe Ka Khula Raj : शादी के दौरान मंच के पीछे दोस्तों के साथ ऐसा काम रहा था दूल्हा.. बाथरूम जाते ही खुली पोल, मामला जानकर दुल्हन के पैरों तले खिसकी जमीन

Bathroom me dulhe Ka Khula Raj : शादी के दौरान मंच के पीछे दोस्तों के साथ ऐसा काम रहा था दूल्हा.. बाथरूम जाते ही खुली पोल |

Edited By :  
Modified Date: December 1, 2024 / 12:26 PM IST
,
Published Date: December 1, 2024 12:25 pm IST

साहिबाबाद। Bathroom me dulhe Ka Khula Raj : उत्तरप्रदेश के साहिबाबाद से एक हैरान कर देने वाला सामने आया है जहां शादी के दौरान की दूल्ह की नशे वाली पोल खुल गई। जय माला के दौरान भी दूल्हे को दोस्ताें के साथ छिपकर नशा करते लोगों ने पकड़ लिया था। इस पर शादी समारोह में हंगामा हो गया। बिना दुल्हन के ही बरात को लौटा दिया गया। स्वजन की शिकायत पर पुलिस ने दूल्हा, उसके भाई, बहन और चाचा के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

read more : Ujjain News : उज्जैन पहुंचे बिहार के राज्यपाल और दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री, भस्म आरती में शामिल होकर किए बाबा महाकाल के दर्शन

Bathroom me dulhe Ka Khula Raj : दुल्हन की मां ने बताया कि 27 नवंबर को उनकी बेटी की शादी गांधी नगर के युवक के साथ साथ तय हुई थी। दो लाख 50 हजार रुपये में उन्होंने बैंक्वेट हॉल बुक किया था। लगभग 450 लोगों का खाने का इंतजाम किया था। दूल्हा बरात लेकर बैंक्वेट हाल पहुंचा। रस्म के अनुसार दूल्हे को उन्होंने सोने की चेन, एक सोने की अंगूठी, स्मार्ट घड़ी और 51 हजार रुपये दिए। मंच पर जयमाला की तैयारी शुरू हो गई। तभी दूल्हा गायब हो गया।

दोस्तों के साथ नशे की गोली खा रहा था दूल्हा

जब उसे तलाश किया गया तो वह अपने दोस्तों के साथ मंच के पीछे छिपा हुआ था। वह दोस्तों के साथ नशे की गोली खा रहा था। जब उससे इसके बारे में पूछा गया तो वह वॉश रूम जाने का बहाना बनाने लगा। दूल्हे के हावभाव से पता चला कि उसने नशा किया हुआ है। जय माला का कार्यक्रम संपन्न हो गया। इसके बाद फेरे डालने की तैयारी शुरू हुई तो वह फिर से छिपकर नशे की गोलियां खाने लगा।

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

 
Flowers