बारात लेकर दुल्हन को लेने पहुंचा था दूल्हा, तब सिरफिरों ने कर दिया ये काम, मामला जानकर पुलिस के भी उड़े होश

Two youths threw acid on the groom: बारात लेकर दुल्हन को लेने पहुंचा था दूल्हा, तब सिरफिरों ने कर दिया ये काम

  •  
  • Publish Date - June 20, 2024 / 06:01 PM IST,
    Updated On - June 20, 2024 / 06:02 PM IST

भदोही: Two youths threw acid on the groom उत्तर प्रदेश के भदोही जिले में बारात में दूल्हे और दो बच्चों पर तेज़ाब फेंके जाने के मामले में पुलिस ने बृहस्पतिवार को दो युवकों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने इसकी जानकारी दी। अपर पुलिस अधीक्षक तेजवीर सिंह ने बताया कि शहर कोतवाली स्थित मोढ़ पुलिस चौकी इलाके से सुदामा गौतम (24) की बारात मंगलवार रात जिले के सुरयावा इलाके के तुलापुर बहादुरान गांव में सभाजीत गौतम के यहां जा रही थी।

Read More: New criminal law: गैंगरेप पर फांसी, झांसा देकर संबंध बनाने पर 10 साल की जेल, देश में 10 दिन बाद लागू हो जाएंगे नए क्रिमिनल लॉ 

सिंह ने बताया कि बारात के रथ पर दूल्हा सुदामा गौतम के साथ आर के बौद्ध (पांच) और जे के बौद्ध (आठ) बैठे थे। इसी बीच, एक मोटरसाइकिल से आये दो युवक हाथ में तेज़ाब से भरा कैन लेकर दूल्हे के रथ पर चढ़े और उस पर उड़ेल दिया। इस घटना में दूल्हा और उसके पास बैठे दोनों बच्चे गम्भीर रूप से झुलस गये। उन्होंने बताया कि मामले की जांच के दौरान पुलिस ने सचिन बिन्द नामक व्यक्ति को संदेह के आधार पर पकड़ा और पूछताछ की।

Read More: Sarkari Naukri: आ गई गुड न्यूज! राज्य सरकार ने शिक्षकों की बंपर भर्ती का किया ऐलान, जानें योग्यता… 

इस दौरान आरोपी ने पुलिस को बताया कि वह सभाजीत गौतम की बेटी से प्रेम करता है, मगर लड़की के परिवार के लोग उसकी शादी जबरन सुदामा गौतम से करा रहे थे। उसने बताया कि इसे रोकने के लिये उसने बारात में सुदामा पर हमला कराने की योजना बनायी और उसके दो दोस्तों -सचिन सिंह एवं युवराज सिंह- ने बारात में पहुंचकर दूल्हे सुदामा पर तेजाब उड़ेल दिया।

Read More: Assistant Professor Vacancy 2024: असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों पर बिना लिखित परीक्षा के हो रही भर्ती, अंतिम तिथि बेहद नजदीक 

सिंह ने बताया कि इस मामले में सचिन बिंद और युवराज को गिरफ्तार कर लिया गया है जबकि सचिन की तलाश जारी है। उन्होंने बताया कि हमले में घायल दूल्हे सुदामा गौतम और दोनों बच्चों का इलाज वाराणसी के दीन दयाल उपाध्याय अस्पताल में किया जा रहा है। दूल्हा का पूरा चेहरा और शरीर झुलसने से उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp