लखनऊ : Lucknow Hit And Run Video: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां शराब के नशे में धुत्त एक कार सवार ने सड़क पर करीब पांच लोगों को कुचल दिया और कई वाहनों को टक्कर मार दी। इस हादसे के बाद लोगों ने कार का पीछा किया और एक जगह जाकर कार के टकराने से लोगों ने कार सवार को पकड़कर जमकर पीटा।
Lucknow Hit And Run Video: इस घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। सड़क हादसे की घटना पुराने लखनऊ में हुई है। बताया जा रहा है की कार चालक शराब के नशे में था, इसने सड़क से जाते हुए कई लोगों को उड़ाया। इस वीडियो में आप देख सकते है की इसने किस तरह से लोगों को कार से उड़ाया। इस घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और कार चालक को हिरासत में लिया।
Lucknow Hit And Run Video: इस कार सवार ने सबसे पहले रूमी गेट के पास एक व्यक्ति को टक्कर मारी और उसके बाद ये फरार हो गया, इसके बाद क्लॉक टावर के पास इसने तीन लोगों को उड़ाया। जब लोगों ने कार रोकने की कोशिश की तो इसने एक ई-रिक्शा को टक्कर मारी। ये सब हुसैनाबाद के पास हुआ है। पुलिस ने इस मामले में आरोपी कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया है और उसे हॉस्पिटल में इलाज के लिए एडमिट कराया गया है।
लखनऊ में एक क्रेटा कार ने बेकाबू होकर पांच लोगों को कुचल दिया। पहले सड़क पर खड़े एक व्यक्ति को टक्कर मारी, फिर 1 किलोमीटर तक जो भी सामने आया, उसे टक्कर मारती रही। गुस्साई भीड़ ने अंत में ड्राइवर को पकड़ लिया।#Lucknow #UttarPradesh #Viral #Accident #Car #RoadAccident #Roadsafety pic.twitter.com/8ubUkITDd8
— Panchayati Times (@panchayati_pt) September 21, 2024
आगरा में नकली घी बनाने वाली फैक्टरी पर छापा, 18…
4 hours agoउप्र : मां और चार बहनों की हत्या मामले में…
5 hours ago