लखनऊ, 30 दिसंबर (भाषा) कांग्रेस की उत्तर प्रदेश इकाई के प्रमुख अजय राय ने सोमवार को आरोप लगाया कि राज्य में मादक पदार्थ खुलेआम बेचे जा रहे हैं और उन्होंने आने वाली पीढ़ियों को नशे के दलदल में फंसने से बचाने के लिए सख्त कार्रवाई की मांग की।
इस बीच, उत्तर प्रदेश ने सोमवार को जारी एक आधिकारिक बयान में कहा कि मुख्य सचिव ने आज एक महत्वपूर्ण बैठक में निर्देश दिया कि अभियान चलाकर स्कूल, कॉलेज, छात्रावास आदि के आस-पास के स्थलों को चिह्नित कर मादक पदार्थों का सेवन व क्रय-विक्रय करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाये।
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के विधान परिषद सदस्य विजय बहादुर पाठक ने बताया कि उन्होंने एक अन्य सदस्य दिनेश कुमार गोयल के साथ शीतकालीन सत्र के दौरान 17 दिसंबर को विधान परिषद में इस मुद्दे को उठाया था, जिसका संज्ञान लेकर सभापति ने कार्रवाई के निर्देश दिए थे।
अजय राय ने अपने पत्र में चिंता व्यक्त करते हुए कहा, ‘‘पिछले कुछ वर्षों में उत्तर प्रदेश के शहरी क्षेत्रों और सुदूर ग्रामीण इलाकों में मादक पदार्थों और अन्य मादक पदार्थों की खुलेआम बिक्री और उपयोग की घटनाएं देखने को मिल रही हैं, जो किसी भी सभ्य समाज के लिए बेहद शर्मनाक है और प्रशासनिक विफलता की ओर इशारा करती है।’’
उन्होंने पत्र में कहा, ‘‘प्रदेश का युवा और गरीब तबका इसका सबसे बड़ा शिकार बन रहा है। जिन युवाओं को प्रदेश के विकास का हिस्सा बनना है, वे नशे की गिरफ्त में फंसकर अपना और प्रदेश का भविष्य बर्बाद कर रहे हैं। गरीब तबका, जो इस महंगाई में मजदूरी करके और दिनभर मेहनत करके किसी तरह अपने परिवार का भरण-पोषण कर रहा है, वह भी इस नशे की गिरफ्त में फंसकर अपने परिवार को बर्बाद कर रहा है।”
अजय राय ने अपने पत्र में आरोप लगाया, ‘‘यह सब पुलिस की जानकारी (संरक्षण) में हो रहा है। इस गंभीर मामले से जुड़ी खबरें सभी प्रतिष्ठित अखबारों में लगातार प्रकाशित हो रही हैं, इन बातों की जानकारी पूरे प्रदेश को है, सिर्फ प्रदेश की पुलिस व्यवस्था को नहीं है। या यूं कहें कि इतने गंभीर मामले पर भी प्रशासन और पुलिस व्यवस्था कुंभकर्ण की नींद सोई हुई है।’’
राय ने पत्र के माध्यम से मांग करते हुए कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ हस्तक्षेप कर तत्काल कठोर कार्रवाई करें ताकि हमारी आने वाली पीढ़ियों को नशे के दलदल में जाने से बचाया जा सके।
इसी बीच, एक सरकारी बयान के अनुसार उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह की अध्यक्षता में एनकार्ड (नार्को समन्वय केंद्र) की राज्य स्तरीय समिति की बैठक आयोजित की गयी जिसमें उन्होंने कहा कि अभियान चलाकर स्कूल, कालेज, छात्रावास आदि के आस-पास के स्थलों को चिह्नित कर मादक पदार्थों का सेवन व क्रय-विक्रय करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए।
इसमें कहा गया कि यह सुनिश्चित करने का निर्देश भी दिया गया कि कार्रवाई के उपरांत दूसरे स्थान पर इनका ‘‘अड्डा’’ न बनने पाए।
उन्होंने यह भी कहा कि एनकार्ड जिला स्तरीय समिति की बैठकें नियमित रूप से आयोजित होनी चाहिये।
बैठक में बताया गया कि पूर्व में 212 स्थान चिह्नित किए गए थे लेकिन कार्रवाई के उपरांत इनकी संख्या घटकर 44 हो गई।
बयान में कहा गया, ‘‘कार्रवाई में कुल 607.11 किग्रा मादक पदार्थों की बरामदगी तथा 231 व्यक्तियों की गिरफ्तारी की गई। 2024 में नवंबर तक मादक पदार्थों के संबंध में कुल 5,631 अभियोग पंजीकृत किये गये तथा 7,334 व्यक्तियों की गिरफ्तारी तथा 46,773.24 किलोग्राम मादक पदार्थों की बरामदगी की गई।’’
भाजपा नेता विजय बहादुर पाठक ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि उन्होंने विधान परिषद के एक अन्य सदस्य दिनेश कुमार गोयल के साथ शीतकालीन सत्र की दौरान 17 दिसंबर को विधान परिषद में लखनऊ सहित सभी जिलों में विद्यालय परिसर के आसपास सिगरेट, पान, गुटखा की दुकानें संचालित किए जाने का मामला उठाया था।
पाठक ने बताया कि इस मामले का सभापति ने संज्ञान लेकर आवश्यक कार्रवाई का निर्देश दिया था।
भाषा आनन्द खारी
खारी