liquor shops closed on Holi: लखनऊ: होली के दिन 25 मार्च को देशी/विदेशी शराब, भांग, ताड़ी की दुकानें बंद रहेंगी, इस आशय के आदेश आज DM लखनऊ ने जारी कर दिए हैं।
लखनऊ डीएम सूर्य पाल गंगवार ने आदेश जारी करते हुए कहा है कि 25 मार्च को होली के मौके पर शराब की बिक्री पर रोक लगा दी गई है। शराब, बीयर, ताड़ी और भांग की सभी दुकानें बंद रहेंगी।
Liquor sale on 25th March, on the occasion of Holi, has been banned. All the liquor, beer, toddy and cannabis shops will remain closed: Lucknow DM Surya Pal Gangwar pic.twitter.com/PTmzBg9M8q
— ANI (@ANI) March 23, 2024
लखनऊ के डीएम सूर्य पाल गंगवार द्वारा 25 मार्च को होली के अवसर पर शराब की बिक्री पर प्रतिबंध की घोषणा की गई है। जो कि त्योहार के दौरान सुरक्षा और जिम्मेदार उत्सव को बढ़ावा देने के एक प्रतिबद्वता को दर्शाती है। इस तरह के प्रतिबंधों का उद्देश्य शराब की खपत से संबंधित घटनाओं को रोकना और उत्सवों के दौरान सार्वजनिक कल्याण सुनिश्चित करना है।