teacher sold the school room : मुरादाबाद- उत्तरप्रदेश के मुरादाबाद में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। पहले तो सुना था कि स्कूल के शिक्षकों ने शासकीय स्कूलों की किताबें और अन्य जरूरत के सामनों को बेचा है लेकिन यहां तो शासकीय स्कूल के शिक्षक ने अपने ही स्कूल का एक कमरा बेच दिया और इसके लिए उन्होनें 15 हजार रूपये लिए थे वहीं इस कमरें के बाद वह दूसरा कमरा बेचने की तैयारी में थे लेकिन जब गांव के प्रधान को इस बात की जानकारी लगी तो इस डील का खुलासा हुआ इसके बाद बीएसए ने जांच आदेश दिए। वहीं स्कूल के अन्य शिक्षकों का कहना है कि कमरा बेचने वाला शिक्षक स्कूल नहीं आता है और कभी आ भी गया तो स्कूल में गुंडागर्दी करता है। वहीं मिली जानकारी के अनुसार दूसरे भवन में एक कमरा बेचने की बात कही गई थी और कमरा खरीदने वाले व्यक्ति ने उसे गिरा दिया जिसके बाद यह मामला सामने आया। यह पूरा मामला कुंदरकी विकासखंड क्षेत्र पीतपुर नयाखेडा के एक शासकीय स्कूल का है।>>*IBC24 News Channel के WHATSAPP ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां CLICK करें*<<
teacher sold the school room : वहीं जब बीएसए अधिकारियों ने स्कूल का निरीक्षण किया तो वह वहां नहीं मिला। ऐसा पता चला है कि बीएसए के आने की जानकारी मिलने के बावजूद हुसैन नहीं पहुंचा उसके एक दिन का वेतन रोक लिया गया है। वहीं शिक्षक की शिकायत शिक्षा अधिकारी तक पहुंचा दी गई है और अधिकारी स्कूल की जांच में लगे हुए है।
खबर उप्र कन्नौज रेलवे स्टेशन
1 hour ago