Devar Bhabhi ka news: Devar Bhabhi Killed Husband due to Lactic Relationship

भाभी की मोहब्बत में सभी सीमाओं को लांघ चुका था देवर, शादी के 15 साल बाद पत्नी ने पति के साथ किया ऐसा काम

भाभी की मोहब्बत में सभी सीमाओं को लांघ चुका था देवर, शादी के 15 साल बाद पत्नी ने पति के साथ किया ऐसा काम! Devar Bhabhi ka news

Edited By :  
Modified Date: May 20, 2023 / 02:31 PM IST
Published Date: May 20, 2023 2:31 pm IST

शाहजहांपुर: Devar Bhabhi ka news कहते हैं न​ कि जब इश्क होता है ​तो इंसान सभी हदों को पार कर जाता है। मोहब्बत में पड़ा इंसान उन सीमाओं को भी लांघ जाता है, जिसके बाद दुनिया ही बदल जाती है। ऐसा ही एक मामला उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर से सामने आया है, जहां इश्क में पड़े देवर भाभी ने ऐसी वारदात को अंजाम दे डाला कि अब जिंदगी जेल में कटेगी।

Read More: छत्तीसगढ़ में पीएम आवास योजना का कार्य निरंतर जारी, हितग्राहियों को बांटे गए अनुज्ञा प्रमाण पत्र 

Devar Bhabhi ka news दरअसल मामला अल्हागंज थाना क्षेत्र के मोहल्ला बगिया का है, जहां रहने वाले अनुज की हत्या की आरोपी पत्नी सोनी और उसके प्रेमी देवर श्यामपाल ने कर दी। सोनी ने पति को प्यार की राह में कांटा बताते हुए देवर के साथ मिलकर हत्या की योजना बनाई थी। बुधवार की रात अनुज की योजनाबद्ध तरीके से हत्या की गई थी। उसे चूहा मार मिले आटे की रोटियां खिलाकर अचेत करने के बाद ईंट और लाठी से प्रहार कर मौत के घाट उतारा गया। हादसे का रूप देने के लिए सोनी ने अनुज के पिता शिव बहादुर के घर जाकर सूचना दी थी।

Read More: सिद्धारमैया ने ली कर्नाटक के CM पद की शपथ, नए मंत्रिमंडल में इन 8 विधायकों को भी मिला मंत्रीपद

उसके अंतिम संस्कार की तैयारी हो गई थी, लेकिन तभी पुलिस मौके पर पहुंची तो पूछताछ की गई। सोनी और श्यामपाल के बयानों में भिन्नता होने व मौके की स्थिति को देखकर पुलिस ने सख्ती की दोनों ने हत्या की बात स्वीकार कर ली। पुलिस के अनुसार, सोनी का 15 साल पहले अनुज उर्फ अनोज से विवाह हुआ था।

Read More: ‘कृषि मंत्री इस्तीफा दें या तो सार्वजनिक माफी मांगे’ आम आदमी पार्टी ने खोला मोर्चा, जानिए क्या है पूरा मामला

उनका एक दस साल का बेटा राघव भी है। अनुज शराब पीकर आए दिन मारपीट करता था। सोनी सारी बात देवर श्यामपाल से साझा करती थी। इस बीच दोनों के बीच प्रेम संबंध हो गए। अनुज को पता चला तो उसने श्यामपाल के घर आने पर पाबंदी लगा दी। अनुज चार माह के लिए दिल्ली गया तो श्यामपाल का रास्ता साफ हो गया। श्यामपाल ने पुलिस को बताया कि आए दिन मारपीट से परेशान होकर भाभी सोनी ने पति को दोनों के बीच का कांटा बताते हुए हटाने की बात कही।

Read More: India Live News 20 May 2023: राहुल गाँधी ने कर्नाटक की जनता का किया धन्यवाद, बताई कांग्रेस के जीत की वजह

अनुज के दिल्ली से लौट आने पर दोनों ने उसकी हत्या की योजना बनाई। बुधवार रात अनुज के घर आने पर श्यामपाल कमरे में छिप गया था। जब अनुज बेहोश हो गया तो श्यामपाल बाहर आया और सोनी के साथ मिलकर उसकी हत्या कर दी। पुलिस ने दोनों को जेल भेज दिया है।

 

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक