जौनपुर: Devar Bhabhi Ka love story कभी-कभी समाज में ऐसी घटनाएं हो जाती है, जो मानवीय दृष्टि से हृदय को झकझोर कर देती थी। प्यार एक ऐसी चीज है जिसमें न तो उम्र की सीमा देखी जाती है और न ही रिश्तेदारी। ऐसा ही एक मामला उत्तर प्रदेश के जौनपुर से सामने आया हैं जहां एक युवक ने अपनी ही भाभी से शादी रचा लिया। अब दोनों की शादी की चर्चा हर तरफ हो रही है।
Devar Bhabhi Ka love story मिली जानकारी के अनुसार, मामला जौनपुर के बीबीपुर गांव है। दरअसल, यहां रहने वाले शिरोमणि गौतम के बेटे बहादुर गौतम की शादी 26 मई 2023 को सरायख्वाजा क्षेत्र की रहने वाली सीमा गौतम के साथ हुई थी। महिला शादी होकर अपने ससुराल चली गई। परिवार में सबकुछ ठीक चल रहा था। इसी बीच पत्नी सीमा अपने देवर के प्यार में पागल हो गई और दोनों के बीच अवैध संबंध था। इस बात की जानकारी जब उनके पति को लगा तो उन्होंने अपने घर में जानकारी दी। लेकिन परिवार वाले उनकी बात को अनसुना कर दिया।
ठीक कुछ दिन बाद पत्नी सीमा गर्भवती हो गई। इसके बाद बहादुर ने उसे अपनाने से इनकार कर दिया। बहादुर का आरोप था कि यह बच्चा उसका नहीं है, बल्कि उसके छोटे भाई सुंदर गौतम का है। बहादुर ने पत्नी और अपने छोटे भाई सुंदर के बीच अवैध संबंध करार दिया। बात घर से निकलकर पूरे गांव और रिश्तेदारों के बीच फैल गई तो भाभी और देवर की शादी करा दी गई।
इसके बाद रिश्तेदार की मर्जी से सीमा और सुंदर गौतम ने कोर्ट मैरिज कर ली। कोर्ट मैरिज करने के बाद दोनों ने जोगी वीर मंदिर जाकर सात फेरे लिए। मंदिर में सीमा और सुंदर की शादी में बहादुर गौतम भी बाराती बनकर पहुंची। इस दौरान मौके पर मौजूद लोग और बहादुर ने नए जोड़े को आशीर्वाद दिया। वहीं, इस शादी की चर्चा पूरे क्षेत्र में है।
उप्र : रिश्तेदार के घर आई युवती ने आत्महत्या की
2 hours ago