गाजियाबाद में इलाज के दौरान लापरवाही बरतने के आरोप में दंत चिकित्सक गिरफ्तार

गाजियाबाद में इलाज के दौरान लापरवाही बरतने के आरोप में दंत चिकित्सक गिरफ्तार

गाजियाबाद में इलाज के दौरान लापरवाही बरतने के आरोप में दंत चिकित्सक गिरफ्तार
Modified Date: April 9, 2025 / 11:43 pm IST
Published Date: April 9, 2025 11:43 pm IST

गाजियाबाद (उप्र), नौ अप्रैल (भाषा) जिले के शालीमार गार्डन 2 में पुलिस ने एक दंत चिकित्सक को उपचार के दौरान लापरवाही बरतने के आरोप में गिरफ्तार किया है।

पुलिस ने बताया कि शिल्पी पांडे नामक महिला ने चिकित्सक के खिलाफ शिकायत में कहा है कि वह अपना दांत निकलवाने के लिए डॉक्टर उज्ज्वल करावल के ‘डेंटल क्लिनिक’ गई थी। प्रक्रिया के दौरान डॉक्टर ने उसे तीन बार एनेस्थीसिया दिया और उसकी दांत निकाली।

पीड़ित महिला ने कहा कि होश आने पर उसे असहनीय पीड़ा महसूस हुई और थूकने पर उसके मुंह से मसूड़े, गले और जीभ से मांस के कुछ टुकड़े निकले। महिला ने बताया कि ब्लेड से लगी चोट के कारण वह कई दिनों तक बोल नहीं पाई। इसके बाद उसने दिल्ली में किसी अन्य चिकित्सक से उपचार करवाया।

 ⁠

उन्होंने बताया कि घटना 21 फरवरी की है।

महिला के अनुसार, जब उसने चिकित्सक से इसकी शिकायत की तो उसने 1500 रुपये लौटा दिए और कानूनी कार्रवाई करने पर उसे गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी दी।

स्वास्थ्य विभाग के निर्देश के बाद सोमवार को आरोपी चिकित्सक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई।

पुलिस उपायुक्त ट्रांस हिंडन निमिश पाटिल ने बताया कि चिकित्सक को मंगलवार को गिरफ्तार किया गया।

भाषा सं जफर सुरभि

सुरभि


लेखक के बारे में