लखनऊ : Atal Swasthya Mela In UP : भारत रत्न एवं पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती के एक दिन पहले मंगलवार को उत्तर प्रदेश में दो दिवसीय ‘अटल स्वास्थ्य मेले’ का उद्घाटन रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह औरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किया। एक आधिकारिक बयान में कहा गया कि इस अवसर पर लखनऊ में 662 करोड़ रुपए की लागत से 181 परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया गया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘अटल जी पांच बार लखनऊ से सांसद रहे। उन्होंने देश की राजनीति को अस्थिरता से स्थिरता की ओर अग्रसर किया और पं. दीनदयान उपाध्याय की अन्त्योदय परिकल्पना को साकार किया।’’
Atal Swasthya Mela In UP : सीएम योगी ने कहा, ‘‘उनके कार्यों की प्रेरणा से आज यह ‘अटल स्वास्थ्य मेला’ गरीबों और जरूरतमंदों को स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान कर रहा है।’’ योगी ने कहा, ‘‘अटल जी के नेतृत्व में 1998-99 में स्वास्थ्य मेलों की शुरुआत हुई थी, जो बीच में बाधित हो गई थी. अब इस परंपरा को पुनर्जीवित करते हुए पिछले पांच वर्षों से ‘अटल स्वास्थ्य मेले’ का आयोजन किया जा रहा है।’’ उन्होंने बताया कि 2020 से 2023 के बीच इस मेले से 50 हजार से अधिक लोगों ने लाभ प्राप्त किया है। योगी ने अटल बिहारी वाजपेयी को भारतीय राजनीति का ‘अजातशत्रु’ बताते हुए कहा कि उनकी सहजता और सरलता ने सभी वर्गों का दिल जीता।
Atal Swasthya Mela In UP : उन्होंने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की प्रशंसा करते हुए कहा कि उनके मार्गदर्शन में लखनऊ का सर्वांगीण विकास हो रहा है। मुख्यमंत्री ने कहा कि आज रक्षा मंत्री ने 662 करोड़ रुपए की परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करके लखनऊ वासियों को बड़ी सौगात दी है। योगी ने कहा कि मेले में कृत्रिम अंग, ट्राई साइकिल, व्हीलचेयर और ‘ब्लाइंड स्टिक’ जैसे सहायक उपकरण वितरित किए जा रहे हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी के जन्म शताब्दी वर्ष पर यह आयोजन उनकी विरासत को आगे बढ़ाने और लखनऊ वासियों को समर्पित है. इस अवसर पर उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक, जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह समेत कई प्रमुख लोग मौजूद रहे।
#WATCH लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ‘अटल स्वास्थ्य मेला’ को संबोधित करते हुए कहा, “अटल जी ने विकास के लिए जो सोचा था, उसे धरातल पर उतारने का काम आपके सांसद व हमारे रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने किया है। आज लखनऊ में जो काम हो रहा है, वह अभिभूत करने वाला है…” pic.twitter.com/IxLXksVwvl
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 24, 2024
#WATCH लखनऊ (यूपी): केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ के साथ पूर्व पीएम अटल बिहारी बाजपेयी के जन्म शताब्दी वर्ष के अवसर पर ‘अटल युवा महाकुंभ’ के उद्घाटन में शामिल हुए।
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा, “…अटल बिहारी बाजपेयी जी के व्यक्तित्व से भारत… https://t.co/uA2qXAX2FZ pic.twitter.com/G4OkMBogMY
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 24, 2024
Follow us on your favorite platform: