उत्तर प्रदेश: राहुल गांधी से जुड़े मानहानि मामले में सुनवाई टली, चार दिसंबर को अगली सुनवाई |

उत्तर प्रदेश: राहुल गांधी से जुड़े मानहानि मामले में सुनवाई टली, चार दिसंबर को अगली सुनवाई

उत्तर प्रदेश: राहुल गांधी से जुड़े मानहानि मामले में सुनवाई टली, चार दिसंबर को अगली सुनवाई

:   Modified Date:  November 23, 2024 / 06:30 PM IST, Published Date : November 23, 2024/6:30 pm IST

सुलतानपुर, 23 नवम्बर (भाषा) उत्तर प्रदेश के सुलतानपुर में सांसद-‍विधायक (एमपी/एमएलए) की विशेष अदालत में कांग्रेस नेता राहुल गांधी के खिलाफ दायर मानहानि मामले में शनिवार को सुनवाई टल गई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि दीवानी न्यायालय में विधिक कार्यशाला के आयोजन के कारण सुनवाई टल गयी और अब अगली सुनवाई चार दिसम्बर को होगी।

जिले के हनुमानगंज इलाके में रहने वाले भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता विजय मिश्रा ने वर्ष 2018 में राहुल गांधी के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दर्ज कराया था।

उन्होंने आरोप लगाया था कि कर्नाटक चुनाव के दौरान राहुल गांधी ने भाजपा नेता अमित शाह के खिलाफ अभद्र टिप्पणी की थी, जिससे वह आहत हुए थे।

भाषा जितेंद्र

जितेंद्र

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)