दारुल उलूम में इस साल भी नहीं होंगे नए दाखिले

दारुल उलूम में इस साल भी नहीं होंगे नए दाखिले

  •  
  • Publish Date - August 22, 2021 / 04:24 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:53 PM IST

UP news in Hindi

सहारनपुर, 22 अगस्त (भाषा) उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले के देवबंद में स्थित इस्लामी शिक्षण संस्थान दारूल उलूम में इस साल भी कोरोना वायरस की वजह से नए दाखिले नहीं होंगे और सरकार के दिशा-निर्देशों के अनुसार ही विभिन्न कक्षाओं की पढ़ाई शुरू होगी।

दारूल उलूम के मोहतमिम (प्रधानाचार्य) मौलाना मुफ्ती अबुल कासिम नोमानी ने बताया कि दारूल उलूम देवबंद की शिक्षा समिति ने फैसला किया है कि इस साल भी संस्थान में नये दाखिले नहीं होंगे, लेकिन मौलवियत की पांचवी, छठी और सातवीं कक्षा के पुराने छात्र 31 अगस्त तक अगली कक्षा में अपने दाखिले की कार्यवाही पूरी कर लें ताकि एक सितम्बर 2021 से सरकार के दिशा-निर्देश के अनुसार कोविड प्रोटोकाल पर अमल करते हुए शिक्षण कार्य शुरू किया जा सके ।

नोमानी ने सभी छात्रों से अपील की कि वे मास्क लगाएं, दूसरे से फासला रखें एवं हाथों की सफाई का भी ध्यान रखें।

इससे पूर्व मोहतमिम की हिदायत के मुताबिक संस्थान के अरबी अव्वल जमात से चहारूम अरबी तक के छात्रों की दाखिले की कार्यवाही पूरी की जा चुकी है ।

उल्लेखनीय है कि उत्तर प्रदेश सरकार ने नौवीं से लेकर 12 वीं कक्षा तक के लिए स्कूल खोल दिए हैं, जबकि छठी से आठवीं कक्षा तक के लिए 23 अगस्त से और पहली से लेकर पांचवी कक्षा तक के लिए विद्यालय एक सितम्बर से खोलने का आदेश जारी किया है।

भाषा सं

मनीषा नोमान

मनीषा