मेरठ। मेरठ में दारोगा के द्वारा नाबालिग लड़के को जान से मारने की धमकी दी गई। इस घटना का वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें दारोगा कह रहे हैं कि एक मिनट नहीं लगेगा, यहीं ठोक दूंगा। घटना उस दौरान की है जब कैंट बोर्ड की टीम करियप्पा रोड पर जर्जर मकान को गिराने पहुंची थी। लड़के ने विरोध किया तो पुलिस ने उसे यह धमकी दी।
‘यहीं ठोक दूंगा, एक मिनट नहीं लगेगा..’ दारोगा ने खुलेआम दी लड़के को धमकी, वीडियो वायरल @Uppolice | @meerutpolice | #UttarPradesh pic.twitter.com/LRnob7QQBF
— IBC24 News (@IBC24News) July 19, 2023
यह पूरा मामला सदर बाजार थाने का बताया जा रहा है, जहां दारोगा स्वराज सिंह नाबालिग लड़रके को धमकाते हुए दिखाई दो रहे हैं। बता दें कि छावनी क्षेत्र के रजबन बाजार स्थित करियप्पा रोड पर बीना मेहरा का मकान हैं, जो जर्जर हो गया है। कुछ दिनों से लगातार हो रही बारिश की वजह से मकान का एक हिस्सा गिर गया था। जिस वजह से खतरा बना हुआ है। बीना ने कैंट बोर्ड ऑफिस में मकान के जर्जर हो चुके हिस्से को ध्वस्त कराने के लिए पत्र दिया था।
नाबालिग के पिता शैलेंद्र ने बताया कि एक महीने पहले उनके घर में आग लगी थी। तब उन्होंने घर में रंगाई पुताई कराई थी। मंगलवार को शैलेंद्र परिवार सहित घर पर ताला लगाकर बाहर गए थे। पीछे से जेई अवधेश के साथ कैंट बोर्ड की टीम आई और उनके मकान को अवैध निर्माण समझकर तोड़ने लगी तभी शैलेंद्र को पड़ोसियों से घर टूटने का पता चला। पूरा परिवार मौके पर पहुंचा। शैलेंद्र के बेटे सचिन ने इसका विरोध कर दिया। कैंट बोर्ड की टीम ने पुलिस को बुलाया। मौके पर पहुंचे दरोगा सौराज सिंह भड़क गए। लड़का, दरोगा से कहता है जब उसके घर में आग लगी थी तो उसने 40-40 कॉल की थी, लेकिन सुनवाई नहीं हुई।