अमेठी, 28 सितंबर (भाषा) उत्तर प्रदेश के अमेठी जिले के पीपरपुर थाना क्षेत्र के भदांव गांव में एक दलित युवक का शव शनिवार को धान के खेत में मिला। पुलिस ने यह जानकारी दी।
पुलिस के मुताबिक रमाशंकर कोरी (35) अपना खेत देखने गया था। जब वह काफी समय तक घर नहीं लौटा तो परिजनों ने खोजबीन शुरू की और उसके बाद धान के खेत में ग्रामीणों को रमाशंकर का शव मिला।
परिवार द्वारा जहां मामले को लेकर हत्या की आशंका जताई जा रही है, वहीं दूसरी तरफ मृतक का शरीर भी झुलसा हुआ है। जिस वजह से आकाशीय बिजली भी मौत का कारण हो सकती है।
थाना प्रभारी पीपरपुर रामराज कुशवाहा ने बताया कि शव को कब्जे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और मामले की हर दृष्टिकोण से जांच की जा रही है।
अभी मौत का कारण स्पष्ट नहीं है, पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कारण स्पष्ट हो पाएगा।
भाषा
सं, जफर, रवि कांत
रवि कांत