मुजफ्फरनगर (उप्र), 31 दिसंबर (भाषा) मुजफ्फरनगर जिले के खतौली क्षेत्र में मंगलवार को किसी विवाद को लेकर दबंगों ने 20 वर्षीय एक दलित युवक की पीट—पीटकर हत्या कर दी और उसके चचेरे भाई को गम्भीर रूप से घायल कर दिया।
पुलिस अधीक्षक (शहर) सत्यनारायण प्रजापत ने यहां संवाददाताओं को बताया कि खतौली थाना क्षेत्र के पलड़ी गांव में सनी और उसका चचेरा भाई शीलू मोटरसाइकिल से खतौली से अपने गांव लौट रहे थे। इसी दौरान कुछ कार सवार लोगों से सनी का झगड़ा हो गया।
उन्होंने बताया कि झगड़े के दौरान दबंगों ने सनी और शीलू पर लाठियों से हमला कर दिया, जिसमें सनी की मौत हो गई। वहीं, शीलू घायल हो गया।
प्रजापत ने बताया कि सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। एहतियात के तौर पर गांव में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।
उन्होंने बताया कि इस सिलसिले में कुछ लोगों को हिरासत में लिया गया है।
भाषा सं. सलीम मनीषा
मनीषा