मेरठः Criminals robbed a helicopter in Meerut सोने-चांदी हीरे जेवरात की लूट की खबर तो आपने सुनी ही होगी, लेकिन लुटेरों ने अब हेलीकॉप्टर भी लूट लिया। हैरान कर देने वाला यह मामला उत्तर प्रदेश के मेरठ का है। थाना परतापुर स्थित डॉक्टर भीमराव अंबेडकर हवाई पट्टी पर एसएआर एविएशन सर्विस प्राइवेट लिमिटेड से जुड़े पायलट रवींद्र सिंह ने इसकी शिकायत एसपी से की है। इस पूरे में एएसपी ने जांच के आदेश दिए हैं।
Criminals robbed a helicopter in Meerut बताया जा रहा है कि यह मामला 4 महीने पहले का है। रवींद्र सिंह ने रवि अपनी शिकायत में बताया है कि फोर्स से रिटायर होने के बाद वो इस कंपनी के लिए काम करते हैं। इस कंपनी के शेयर होल्डर और डायरेक्टर भी हैं। पायलट रवींद्र सिंह ने बताया कि मेरी कंपनी मेरठ एयरस्ट्रिप पर हेलिकॉप्टर को मेंटेनेंस के लिए भेजती है। कंपनी का एक हेलिकॉप्टर VT TTBB मेरठ आया था। 10 मई 2024 को हवाई पट्टी से एक मैकेनिक ने फोन कर बताया कि कुछ दबंग हेलिकॉप्टर के पार्ट्स खोल रहे हैं। इसके बाद वो मौके पर पहुंच गए। आरोप है कि कुछ लोग हेलिकॉप्टर को घेरे हुए थे, उसके पुर्जों को खोलने का रवींद्र सिंह ने विरोध किया तो पीटने लगे। उन्होंने धमकी भी दी। इसके बाद वो अपने साथ लाए ट्रक में हेलिकॉप्टर को लेकर चले गए। पायलट में 5 महीने के बाद इस मामले की रिपोर्ट दर्ज कराई है। तहरीर मिलने के बाद SSP विपिन ताडा ने एएसपी ब्रह्मपुरी अंतरिक्ष जैन को जांच के आदेश दिए।
मीडिया रिपोर्ट्स में जांच अधिकारी के हवाले से बताया गया है कि पीड़ित की तरफ से बयान दर्ज कर लिए गए है। बदमाशों की तलाश के लिए पुलिस टीम भी गठित कर दी है। लूट की पूरी घटना 10 मई 2024 की है। पीड़ित ने इतने दिनों बाद शिकायत क्यों की है। इसकी भी जांच की जा रही है।