Ram Mandir Update: रामलला की मूर्ति देख आप भी हो जाएंगे मंत्रमुग्ध, जानिए कौन हैं इनके शिल्पकार?

Ram Mandir Update: सारी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। 22 जनवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राम मंदिर का उद्घाटन करेंगे।

  •  
  • Publish Date - January 1, 2024 / 02:37 PM IST,
    Updated On - January 1, 2024 / 02:41 PM IST

Ram Mandir Update: अयोध्या में राम मंदिर निर्माण की सारी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। 22 जनवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राम मंदिर का उद्घाटन करेंगे। रामलला की कौन सी मूर्ति मंदिर में स्थापित होगी, यह तय कर लिया गया है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक बताया जा रहा है कि देश के तीन मूर्तिकारों ने रामलला की प्रतिमाएं बनाई हैं, जिनमें से कोई एक अयोध्या के राम मंदिर में स्थापित होंगी।

Read more: Baba Vanga Predictions: 2024 को लेकर बाबा वेंगा की डराने वाली भविष्यवाणी, जो उड़ा देगी आपकी नींद… 

बेंगलुरु के जी एल भट्ट, मैसूर के अरुण योगिराज और राजस्थान के सत्यनारायण पांडेय ने रामलला की तीन मूर्तियां बनाई हैं।इनमें मैसूर के मूर्तिकार अरुण योगीराज ने 51 इंच लंबी रामलला की मूर्ति बनाई है, जिसमें भगवान राम धनुष और तीर धारण किए हुए हैं। दूसरे अरुण योगीराज ने एमबीए की पढ़ाई कर कुछ दिन तक एक कंपनी में नौकरी भी की, लेकिन उनका मन नौकरी में नहीं लगा और साल 2008 में नौकरी छोड़ दी।

Read more: Sarkari Naukri 2023: युवाओं के लिए खुशखबरी! रिसर्च असिस्टेंट समेत इन पदों पर निकली बंपर भर्ती, बिना देरी किए तुरंत करें अप्लाई 

Ram Mandir Update: मूर्तिकार सत्यनारायण पांडे ने भी रामलला की एक मूर्ति बनाई है। उनका दावा है कि उन्होंने ऐसे पत्थर से मूर्ति बनाई हो जो कि कभी खराब नहीं होगी। सत्यनारायण पांडे ने मूर्ति को बनाने के लिए जिस खास पत्थर का इस्तेमाल किया जाता है, उसमें कैल्शियम और आयरन होता है। बेंगलुरु के जीएल भट्ट भी रामलला की मूर्ति बना रहे हैं, जो कि चार फीट के लगभग है।

 

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें