रेल की पटरी पर मिली दरार, ट्रैकमैन की सतर्कता से टला हादसा

रेल की पटरी पर मिली दरार, ट्रैकमैन की सतर्कता से टला हादसा

  •  
  • Publish Date - December 10, 2024 / 07:05 PM IST,
    Updated On - December 10, 2024 / 07:05 PM IST

बरेली (उप्र), 10 दिसंबर (भाषा) पूर्वोत्तर रेलवे के इज्जतनगर और भोजीपुरा जंक्शन के बीच रेल की पटरी में दरार आ गयी, लेकिन रेलवे ट्रैकमैन की सतर्कता के कारण हादसा टल गया।

अधिकारियों ने मंगलवार को बताया कि सोमवार को इज्जतनगर और भोजीपुरा जंक्शन के बीच रेल की पटरी में दरार आ गयी और रेलवे ‘ट्रैकमैन’ ने इसकी सूचना उच्च अधिकारियों को दी जिसके बाद इस रेलमार्ग से गुजरने जा रही रामनगर-आगरा फोर्ट एक्सप्रेस को इज्जतनगर में रोक लिया गया और इससे उसके पटरी से उतरने का खतरा टल गया।

उन्होंने बताया कि रामनगर-आगरा फोर्ट एक्सप्रेस रविवार रात आठ बजकर 53 मिनट पर आगरा फोर्ट से रवाना हुई और सोमवार तड़के चार बजकर चार मिनट पर इज्जतनगर पहुंची। पटरियों की मरम्मत के बाद ट्रेन को 20 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से सावधानीपूर्वक आगे जाने दिया गया।

पूर्वोत्तर रेलवे के जनसंपर्क अधिकारी राजेंद्र सिंह ने बताया कि सोमवार को इज्जतनगर और भोजीपुरा के बीच क्रॉसिंग संख्या 236बी पर दरार आ गई और गश्त के दौरान ट्रैकमैन प्रेमपाल और हरिबाबू ने पटरी में करीब एक इंच की दरार देखी तो उन्होंने तुरंत अधिकारियों को सूचित किया।

उन्होंने बताया कि सूचना मिलने पर दरार की मरम्मत के लिए इंजीनियरिंग टीम मौके पर पहुंच गई तथा टीम ने करीब 45 मिनट में पटरी को ठीक कर दिया और दरार के कारण किसी अन्य ट्रेन का संचालन प्रभावित नहीं हुआ।

रेलवे अधिकारियों ने बताया कि तापमान में गिरावट के कारण रेल की पटरियों में अक्सर ऐसी दरारें आ जाती हैं तथा एहतियात के तौर पर सभी रेलखंडों पर गश्त बढ़ा दी गई है।

भाषा सं. सलीम नोमान

नोमान