अदालत ने चार लोगों की हत्या करने के दोषी व्यक्ति को मौत की सजा सुनाई

अदालत ने चार लोगों की हत्या करने के दोषी व्यक्ति को मौत की सजा सुनाई

अदालत ने चार लोगों की हत्या करने के दोषी व्यक्ति को मौत की सजा सुनाई
Modified Date: May 22, 2024 / 06:45 pm IST
Published Date: May 22, 2024 6:45 pm IST

मुजफ्फरनगर (उप्र), 22 मई (भाषा) शामली जिले के कैराना की एक स्थानीय अदालत ने एक भजन गायक और उनके परिवार के तीन सदस्यों की हत्या करने के जुर्म में बुधवार को एक व्यक्ति को मौत की सजा सुनाई।

जिला एवं सत्र न्यायाधीश अनिल कुमार ने हिमांशु सैनी को हत्याओं का दोषी करार देते हुए उसे मौत की सजा सुनाई और उसपर एक लाख रुपये का जुर्माना लगाया।

जिला सरकारी वकील संजय चौहान ने बताया कि 30 दिसंबर 2019 को शामली जिले की पंजाबी कॉलोनी में भजन गायक अजय पाठक (42), उनकी पत्नी नेहा पाठक (36), बेटी वसुंधरा (16) और बेटे भागवत (11) की हिमांशु सैनी ने हत्या कर दी थी।

 ⁠

हत्या के बाद पुलिस ने घर से तीन शव बरामद किए थे, जबकि बेटे भागवत का शव पानीपत (हरियाणा) में उनकी कार से बरामद किया गया था । सैनी ने कार में आग लगाने की कोशिश की थी।

बाद में सैनी को गिरफ्तार कर लिया गया और पुलिस ने उसके कब्जे से 22 लाख रुपये के आभूषण और दो लाख रुपये नकद और धारदार हथियार बरामद किये थे ।

इस संबंध में मृतक के भाई हरिओम पाठक ने लूट के इरादे से घटना को अंजाम देने के लिए सैनी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई थी।

भाषा सं जफर नोमान

नोमान


लेखक के बारे में