प्रेमी जोड़े ने नदी में लगाई छलांग, पहले मछुआरे ने बचाई जान फिर थप्पड़ों से पीटा…वीडियो वायरल

couple jumped into the river fisherman slapped them: इस वीडियो में जो सबसे हैरान करने वाली बात है। वह यह है कि मुछआरे युवक को बचाने के बाद उसकी थप्पड़ों से पिटाई कर देता है। अब यह वीडिये सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है।

  •  
  • Publish Date - June 16, 2024 / 04:01 PM IST,
    Updated On - June 16, 2024 / 04:08 PM IST

couple jumped into the river, fisherman slapped them : सुल्तानपुर। अक्सर हम देखते हैं कि अपनी जिंदगी से किसी न किसी कारण से नाराज होकर लोग आत्महत्या कर लेते हैं। आत्महत्या के कारण अनगिनता हैं लेकिन परिणाम सबका एक ही होता है और यह कि उनका जीवन समाप्त हो जाता है साथ ही उनके परिजन और शुभचिंतकों के ​जिंदगी भर का गम मिल जाता है।

सोशल मीडिया का प्रसार होने के बाद ऐसे तमाम वीडियो भी हमारे सामने आते रहते हैं जिसमें लोग आत्महत्या करके अपना जीवन समाप्त कर लेते हैं और साथ में कई लोगों का भी जीवन जीना मुश्किल कर देते हैं।

read more: Sitaare Zameen Par: ‘सितारे जमीन पर’ की शूटिंग हुई पूरी, आमिर खान और जेनेलिया देशमुख की फिल्म इस दिन होगी रिलीज… 

इसी बीच एक ऐसा वीडियो सामने आया है जिसमें एक युवक और युवती आत्महत्या करने के लिए एक नदी से छलांग लगा देते हैं। लेकिन वहां पर मौजूद मछुआरे उनको बचा लेते हैं लेकिन इस वीडियो में जो सबसे हैरान करने वाली बात है। वह यह है कि मुछआरे युवक को बचाने के बाद उसकी थप्पड़ों से पिटाई कर देता है। अब यह वीडिये सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है।

read more: फादर्स डे के दिन पिता की हैवानियत, अपने जिगर के टुकड़े के साथ किया ऐसा काम, जानकर दहल उठेगा आपका भी दिल